Karnataka Assembly Election 2023 Congress 124 Candidates first list release : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें लिस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Karnataka Assembly Election 2023 Congress 124 Candidates first list release : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें लिस्ट

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कनकपुरा से प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार चुनाव लड़ेंगे। वहीं वरुणा से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को टिकट दी गई है। बता दें कि सिद्धारमैया को उनके बेटे की सीट से टिकट मिला है, जबकि वो कोलार से चुनाव लड़ना चाहते थे।इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक का भी नाम है। वह चितापुर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा एमबी पाटिल को बाबलेश्वर, दिनेश गुंडुराव को गांधीनगर, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर और पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा को देवनहल्ली से कांग्रेस का टिकट मिला है। इसके अलावा, मंगलोर से यूटी अब्दुल खादर अली फरीद, श्रृंगेरी से टीडी राजगौड़ा, शिवाजी नगर से रिजवान इरशद, विजय नगर से एम कृष्णम्प्पा और बेल्लारी आरक्षित सीट से बी नागेंद्र को टिकट दिया गया है
वहीं निर्वाचन आयोग कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने में चुनाव का ऐलान कर सकता है।
इसी महीने 9 मार्च को आयोग की एक टीम ने राज्य का दौरा किया था। कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म हो रहा है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं, लेकिन बहुत के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है। ऐसे में बहुमत के लिए बीजेपी के पास 9 सीटें कम रह गई थीं। वहीं कांग्रेस को 80 व जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं। वहीं बीजेपी कर्नाटक ने इस बार स्पष्ट बहुमत के लिए 5’B’ प्लान तैयार किया है। इस प्लान में कर्नाटक के वे पांच जिले हैं, जिनमें कुल 72 सीटें हैं. ये 5 जिले हैं, बेंगलुरु, बेलगाम, बागलकोट, बीदर व बेल्लारी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 72 सीटों में से बीजेपी को 30 सीटें पर जीत मिली थी। यहां पर कांग्रेस को 37 व जेडीएस को 5 सीटें मिली थीं। इस बार बीजेपी का फोकस इन पांच जिलों पर है।

Related posts

Amitabh Bachchan turns 80, special screening of his iconic films held in Mumbai

Amitabhbachchan #BigB #AmitabhBachchanBirthday #Bachchan #bollywood #AmitabhBachchanTurns80

admin

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीख घोषित, राज्य निर्वाचन आयोग ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार जारी किया पूरा चुनावी कार्यक्रम, इस दिन डाले जाएंगे वोट

admin

World diabetes day : आज “वर्ल्ड डायबिटीज डे’ पर विशेष : इस बीमारी को कभी भी हावी न होने दें, इन आसान उपायों को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें

admin

Leave a Comment