Karnatak Oath Ceremony Congress : आज से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार, सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने ली उप मुख्यमंत्री की शपथ, राहुल गांधी और प्रियंका के अलावा विपक्षी पार्टियों के यह नेता रहे मंच पर मौजूद - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent

Karnatak Oath Ceremony Congress : आज से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार, सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने ली उप मुख्यमंत्री की शपथ, राहुल गांधी और प्रियंका के अलावा विपक्षी पार्टियों के यह नेता रहे मंच पर मौजूद

आज से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार, सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने ली उप मुख्यमंत्री की शपथ, राहुल गांधी और प्रियंका के अलावा विपक्षी पार्टियों के यह नेता रहे मंच पर मौजूद

दक्षिण के राज्य कर्नाटक में आज से कांग्रेस सरकार का कामकाज शुरू हो गया है। सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने आज दोपहर 12:30 बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में सिद्धारमैया को सीएम पद की शपथ दिलाई।सिद्धारमैया के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। डीके शिवकुमार प्रदेश की सिद्धारमैया सरकार में डिप्टी सीएम के तौर पर शामिल रहेंगे। डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज और एमबी पाटिल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे), रामालिंगा रेड्‌डी और जमीर अहमद खान भी मंत्री बनेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मंत्री कमलनाथ भी बेंगलुरु पहुंचे। सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में नौ विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद हैं। इनमें महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), नीतीश कुमार (जेडीयू), तेजस्वी यादव (आरेजेडी), डी राजा और सीताराम येचुरी (लेफ्ट), एमके स्टालिन (डीएमके), शरद पवार (एनसीपी), फारुक अब्दुल्ला (नेशनल कांग्रेस), कमल हासन (मक्कल नीधि माईम) और शरद पवार (एनसीपी) शामिल हैं।

Related posts

सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक पुनर्निर्माण सामग्री लेकर केदारनाथ धाम पहुंचा

admin

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : वाहन के 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से 12 यात्रियों की मौत, हादसे के बाद गाड़ी के उड़े परखच्चे, रेस्क्यू जारी

admin

हर साल 23 सितंबर को मनाया जाएगा आयुर्वेद दिवस

admin

Leave a Comment