(kawar journey and huge crowd record) : इस बार हरिद्वार हर की पैड़ी पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा। कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ रही । 14 जुलाई सावन महीने के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई थी। उत्तराखंड की धामी सरकार को पहले ही अंदेशा था कि इस बार हरिद्वार में रिकॉर्ड तोड़ शिवभक्त गंगाजल लेने आएंगे। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी थी। आखिरकार 13 दिन चली कांवड़ यात्रा का मंगलवार को सकुशल समापन हो गया। “कांवड़ मेले में एतिहासिक भीड़ उमड़ी। इस बार बड़ी संख्या में कांवड़िए धर्मनगरी पहुंचे। कांवड़ मेला के प्रभारी बीएल भारती ने बताया, 3.80 करोड़ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौटे”। सीएम धामी सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए पिछले बुधवार को हरिद्वार भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने कांवड़ियों के चरण धोकर स्वागत भी किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ, सहारनपुर और बागपत में शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए। सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर यूपी और उत्तराखंड की सरकारों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। वहीं कांवड़ मेले के लिए लगाई गई पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी अब लौटना शुरू हो गई है।
next post