Kamala Herris Region : कमला हैरिस ने राजनीति छोड़ने का एलान किया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 28, 2026
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Kamala Herris Region : कमला हैरिस ने राजनीति छोड़ने का एलान किया

पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने ‘द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट’ में इंटरव्यू में कहा कि वह अब किसी भी राजनीतिक पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगी, जिसमें कैलिफोर्निया के गवर्नर का पद भी शामिल है।

हैरिस ने कहा- अमेरिका का पॉलिटिकल सिस्टम “टूट चुका है” और मैं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने लिए मजबूत नहीं हूं। कैलिफोर्निया की गवर्नर रह चुकी हैरिस ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा- मैंने गवर्नर बनने के बारे में बहुत सोचा। मुझे अपने राज्य कैलिफोर्निया से प्यार है, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरी सिस्टम में बदलाव लाने की क्षमता घट गई है।

अपनी नई किताब 107 डेज में अनुभवों का जिक्र किया

टीवी होस्ट ने हैरिस से कहा कि आप जैसी इतनी काबिल शख्सियत का यह कहना कि सिस्टम टूट गया है, ये चिंताजनक है। हैरिस ने यह भी बताया कि वह अब देशभर में घूमकर लोगों से बात करना चाहती हैं, लेकिन वोट मांगने के लिए नहीं, बल्कि उनकी बात सुनने के लिए। उनकी नई किताब ‘107 डेज’ 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है। जिसमें उन्होंने अपनी 107 दिन के राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन के अनुभवों का जिक्र किया है। हैरिस से पूछा गया कि उन 107 दिनों में सबसे ज्यादा क्या हैरान करने वाला था, हैरिस ने कहा, हर रात मैं प्रार्थना करती थी कि मैंने आज अपने पूरे सामर्थ्य के साथ सबकुछ किया हो। कमला हैरिस को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ हार मिली थी। राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रम्प ने 312 वोटों के साथ जीत हासिल की थी, जबकि हैरिस को 226 वोट मिले थे।

Related posts

VIRAL VIDEO : खौफनाक हवाई हादसा : उड़ान के दौरान क्रैश होकर विमान “बिजली के खंभों में फंस गया”, देखें वीडियो

admin

Loksabha elections 2024 BJP First List release : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट, देखें किस राज्य में किसको मिला टिकट

admin

VIDEO हिमाचल में बाढ़ से स्थिति गंभीर: हिमाचल प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश के बाद मचा हाहाकार, फिर कई जगह फटा बादल, सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा, वीडियो

admin

Leave a Comment