जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा आज दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों लीडर्स के बीच इंडो-पैसिफिक रिजन और चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों पर बातचीत होगी। जापान 19 मई को किशिदा के निर्वाचन क्षेत्र हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे। मोदी उसी महीने सिडनी में होने वाले QUAD समिट में भी शामिल होंगे। नई दिल्ली इस साल सितंबर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ 4 जुलाई को एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। नई दिल्ली में पीएम मोदी और पीएम किशिदा के बीच मीटिंग में जी-7, क्वाड और जी-20 शिखर सम्मेलन पर चर्चा होगी। दोनों नेता यूक्रेन युद्ध पर भी बात कर सकते हैं। जापान युद्ध के कारण रूस पर सख्त रुख अपनाए हुए है और पश्चिमी देशों की तरह प्रतिबंध लगाए हुए है। जबकि भारत, रूस विरोधी रुख अपनाए बिना युद्ध को समाप्त करवाना चाहता है।