जम्मू कश्मीर से एक दुखद भरी खबर है। आतंकवादियों के साथ जारी एनकाउंटर में भारतीय सेवा के जांबाज अफसर आर्मी कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना (Indian Army) ने ये जानकारी दी। इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के गाडोले इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई।
जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में लगातार मुठभेड़ जारी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राजौरी में बुधवार को ही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया। इससे राजौरी जिले के सुदूरवर्ती नारला गांव गांव में तीन दिन से जारी अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
सेना अधिकारी ने बताया कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि भट की जान अत्यधिक खून बह जाने के कारण हुई है।