भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा अभी भी कई आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद नूपुर शर्मा को आतंकी संगठनों की ओर से लगातार धमकी मिल रही थी। इसी को लेकर नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से सभी राज्यों में दर्ज केस को दिल्ली में ही क्लब करने के लिए याचिका डाली थी। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार नूपुर शर्मा को राहत देते हुए राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली में ही सुनवाई के लिए फैसला सुनाया था । शुक्रवार को सहारनपुर से एटीएस ने जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आतंकी ने बताया कि पाकिस्तान के जैश की आतंकियों ने उसे नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था। एटीएस की पूछताछ में आतंकी ने बताया कि पाकिस्तान के जैश की आतंकियों ने उसे नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था। एटीएस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि एजेंसी को सूचना मिली थी कि सहारनपुर के गंगोह थाना के कुंडाकलां गांव में एक शख्स जैश और तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है। पकड़े गए आतंकी मोहम्मद नदीम से एटीएस पूछताछ करने में जुटी हुई है।