Jai Verma Singh becomes Chairman of Railway Board : जय वर्मा सिंह रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष बनीं - Daily Lok Manch Jai Verma Singh becomes Chairman of Railway Board
जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की चेयरमैन बनाई गई हैं। इस पद पर बैठने वाली वे पहली महिला होंगी। वे अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी और 1 सितंबर, 2023 को पदभार ग्रहण करेंगी। फिलहाल वे रेलवे बोर्ड में परिचालन और व्यवसाय विकास की सदस्य हैं।