लोगों पर महंगाई की मार : हिमाचल प्रदेश में विनाशकारी बारिश से हुई भारी तबाही के बीच सीएम सुखविंदर ने फिर बढ़ाए डीजल के दाम, नई कीमतें रात 12 बजे से होंगी लागू - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

लोगों पर महंगाई की मार : हिमाचल प्रदेश में विनाशकारी बारिश से हुई भारी तबाही के बीच सीएम सुखविंदर ने फिर बढ़ाए डीजल के दाम, नई कीमतें रात 12 बजे से होंगी लागू

देवभूमि हिमाचल प्रदेश कई दिनों से भारी बारिश की मार झेल रहा है। ‌राज्य में चारों तरफ तबाही का मंजर है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली समेत कई क्षेत्रों में विकराल स्थिति है। राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश में आई विनाशकारी बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने में लगे हुए हैं। राज्य के लोग इस प्राकृतिक आपदा से परेशान हैं। इस बीच सुखविंदर सरकार ने डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं। ‌ अब हिमाचल प्रदेश में डीजल 3 रुपए महंगा हो गया है। ‌


रात 12 बजे से नए रेट लागू हो जाएंगे। इसके साथ राज्य के लोगों को अब जेब पर अधिक बोझ बढ़ेगा। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल पर वैट, जो पहले 7.40 रुपये प्रति लीटर था, अब 10.40 रुपये प्रति लीटर होगा। इससे राज्य में प्रति लीटर डीजल की कीमत मौजूदा 86 रुपये से बढ़कर 89 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।


सुक्खू सरकार ने सत्ता संभालने के बाद दो बार डीजल पर वैट बढ़ाया है। इससे पहले इसी साल सात जनवरी को भी डीजल पर वैट तीन फीसदी बढ़ाया गया था। दिसंबर 2022 में जब सुक्खू सरकार ने सत्ता संभाली थी, तब डीजल पर वैट 4.40 रुपये प्रति लीटर था, जो अब बढ़कर 10.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Related posts

दिल्ली महापौर का चुनाव बना “सियासी तमाशा”, आज तीसरी बार भी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नहीं हो सके चुनाव, अब फिर चौथी बार होगा तारीखों का एलान

admin

(वर्ल्ड टेलीविजन डे):ब्लैक एंड व्हाइट से शुरू हुआ सफर स्मार्ट टीवी तक पहुंचा, आज भी घर-घर में है लोकप्रिय

admin

पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 48 और कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की जारी की पहली सूची

admin

Leave a Comment