देवभूमि हिमाचल प्रदेश कई दिनों से भारी बारिश की मार झेल रहा है। राज्य में चारों तरफ तबाही का मंजर है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली समेत कई क्षेत्रों में विकराल स्थिति है। राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश में आई विनाशकारी बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने में लगे हुए हैं। राज्य के लोग इस प्राकृतिक आपदा से परेशान हैं। इस बीच सुखविंदर सरकार ने डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं। अब हिमाचल प्रदेश में डीजल 3 रुपए महंगा हो गया है।
रात 12 बजे से नए रेट लागू हो जाएंगे। इसके साथ राज्य के लोगों को अब जेब पर अधिक बोझ बढ़ेगा। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल पर वैट, जो पहले 7.40 रुपये प्रति लीटर था, अब 10.40 रुपये प्रति लीटर होगा। इससे राज्य में प्रति लीटर डीजल की कीमत मौजूदा 86 रुपये से बढ़कर 89 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

सुक्खू सरकार ने सत्ता संभालने के बाद दो बार डीजल पर वैट बढ़ाया है। इससे पहले इसी साल सात जनवरी को भी डीजल पर वैट तीन फीसदी बढ़ाया गया था। दिसंबर 2022 में जब सुक्खू सरकार ने सत्ता संभाली थी, तब डीजल पर वैट 4.40 रुपये प्रति लीटर था, जो अब बढ़कर 10.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है।