पांचवीं बार लगातार इंदौर ने मारी बाजी, देश में सबसे स्वच्छ शहरों में रहा अव्वल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पांचवीं बार लगातार इंदौर ने मारी बाजी, देश में सबसे स्वच्छ शहरों में रहा अव्वल

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मध्य प्रदेश का शहर इंदौर बुरी तरह प्रभावित रहा। लेकिन इस शहर ने हार नहीं मानी और एक बार फिर उठ खड़ा हुआ। लगातार पांचवीं बार इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर साबित हुआ है । इस शहर ने एक बार फिर सबसे सुंदर शहर होने की बाजी मार ली। जब इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही तो उन्होंने ट्वीट कर इंदौर वासियों को शुभकामनाएं दी हैं । केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया जबकि छत्तीसगढ़ ने सबसे स्वच्छ राज्य का स्थान बरकरार रखा । वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के परिणामों की घोषणा शनिवार को की गई । स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान सूरत को और तीसरा स्थान विजयवाड़ा को प्राप्त हुआ। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा सर्वेक्षण घोषित किए गए। वर्ष 2017 से इंदौर देशभर में नंबर-1 पर आ रहा है। वहीं दस लाख से ज्यादा आबादी वाले टॉप 20 शहरों में मप्र के चारों बड़े शहर शामिल हैं। इंदौर-1, भोपाल-7, ग्वालियर-15, जबलपुर-20 नंबर पर है। 10 लाख तक की आबादी में उज्जैन का पांचवां नंबर है। वहीं तीन लाख की आबादी वाले शहर में देवास को छठवां स्थान मिला है।

Related posts

आखिरकार पेट्रोल-डीजल के साथ एलपीजी सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी, अब ये नई कीमतें

admin

Gujarat assembly election BJP 4th list release : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट

admin

Budget 2025 : आज पूरे देश भर की निगाहें बजट की ओर, कुछ देर बाद वित्त मंत्री खोलेंगी बजट का पिटारा

admin

Leave a Comment