एशिया कप 2023 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया। शुक्रवार (15 सितंबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था। इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 259 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के लगाए. गिल के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह पांचवां शतक रहा।
गिल के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। इसका खामियाजा भारतीय टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा।
आपको बता दें कि इस मुकाबले के नतीजे का कोई खास मायने नहीं था। भारत पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका था, जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा। वहीं बांग्लादेशी टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी थी। इसके चलते ही भारत ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को रेस्ट दिया था।
भारत के ऐसे गिरे विकेट्स:
- पहला विकेट- रोहित शर्मा 0 रन (2/1)
- दूसरा विकेट- तिलक वर्मा 5 रन (17/2)
- तीसरा विकेट- केएल राहुल 19 रन (74/3)
- चौथा विकेट- ईशान किशन 5 रन (94/4)
- पांचवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 26 रन (139/5)
- छठा विकेट- रवींद्र जडेजा 7 रन (170/6)
- सातवां विकेट- शुभमन गिल 121 रन (209/7)
- आठवां विकेट- शार्दुल ठाकुर 11 रन (249/8)
- नौवां विकेट- अक्षर पटेल 42 रन (254/9)
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 59 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान शाकिब अल हसन और तौफीर हृदोय ने मिलकर पारी को संभाला। शाकिब और तौहीद के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई। शार्दुल ठाकुर ने शाकिब को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. वहीं तौहीद को शमी ने आउट किया.