भारतीय मूल की नीरा टंडन को अमेरिका में बाइडेन सरकार ने एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन की स्टाफ सेक्रेटरी नीरा टंडन अब डोमेस्टिक पॉलिसी काउंसिल की डायरेक्टर बनाई गई हैं। प्रेसिडेंट बाइडेन ने खुद इसका ऐलान किया। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक- टंडन बराक ओबामा की भी एडवाइजर रह चुकी हैं। भारतीय मूल की नीरा सुसेन राइस की जगह लेंगी। बाइडेन ने शुक्रवार को कहा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नीरा डोमेस्टिक फ्रंट पर मेरी पॉलिसीज को अमलीजामा पहनाएंगी। उनके ऊपर इकोनॉमिक पॉलिसी और नस्लवादी बराबरी, हेल्थ केयर, इमीग्रेशन और एजुकेशन जैसी अहम जिम्मेदारियां भी होंगी।