IND vs AUS : भारत का जीत से आगाज : टीम इंडिया ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से हराया, केएल राहुल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, जडेजा के साथ नैया पार लगाई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

IND vs AUS : भारत का जीत से आगाज : टीम इंडिया ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से हराया, केएल राहुल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, जडेजा के साथ नैया पार लगाई

(IND vs AUS First ODIs One day India won by 5 Wickets) : भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को देखने के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम खचाखच भरा रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रनों पर सिमट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके बाद भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
मैच के हीरो केएल राहुल रहे, जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई और टीम को जीत दिलाई। केएल राहुल और जडेजा ने 108 रनों की नाबाद साझेदारी की । जडेजा ने 45 साल की नॉटआउट पारी खेली। भारत में शुरुआत में 3 विकेट केवल 16 रन पर ही गंवा दिए थे। इशान किशन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद 16 के स्कोर पर कोहली 4 रन आउट हुए। टीम ने 16 रन पर तीसरा विकेट भी गंवाया, जब सूर्यकुमार यादव शून्य पर आउट हुए, शुभमन गिन ने 20 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाए।

Related posts

7 फरवरी, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करने सड़क पर उतरी तो सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए नजर आईं

admin

बंदर और बच्चे के बीच हुई “जमकर हाथापाई”, दोनों ने एक दूसरे पर थप्पड़ों से किए ताबड़तोड़ प्रहार, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment