IND vs AUS 2nd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हरा जीता दूसरा वनडे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 31, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

IND vs AUS 2nd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हरा जीता दूसरा वनडे

IND vs AUS 2nd ODI : ऑस्ट्रेलियाई किकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 2 विकटों से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। मैच की बात करें तो इसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रनों का स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही लय बनाए रखी और रनों की झड़ी लगाते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे दमदार पारी खेली।

ऐसी रही भारत की पारी

भारत ने खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 265 रन का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया फिलहाल तीन मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। सीरीज बचाने के लिए भारत को हर हाल में ये मैच जीतना होगा।एडिलेड में जारी इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

बेहद खराब शुरुआत के बावजूद मेहमान टीम इंडिया ने 50 ओवरों के खेल तक 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल सातवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। गिल सिर्फ 9 ही रन टीम के खाते में जोड़ सके। इसके बाद विराट कोहली (0) मैदान पर उतरे, लेकिन चार गेंदों के बाद पगबाधा आउट हो गए।

जेवियर बार्टलेट ने एक ही ओवर में टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया था, लेकिन यहां से रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।

रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 59वां अर्धशतक लगाते हुए 97 गेंदों में 73 रन बनाए। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अय्यर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 77 गेंदों में 7 चौकों के साथ 61 रन की पारी खेली। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अक्षर पटेल ने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 गेंदों में 44 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले।भारतीय टीम 226 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से हर्षित राणा (नाबाद 24) ने अर्शदीप सिंह (13) के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs AUS Playing XI)

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

ऐसी रही है दोनों टीमें के बीच दूसरे में भिड़ंत (Ind vs Aus Head to Head in ODI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले इस फॉर्मेट के ट्रैक रिकॉर्ड व आंकड़ों की बात कर लेते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 153 एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से भारत ने 58 और ऑस्ट्रेलिया ने 85 मैच अपने नाम किए। दोनों के बीच खेले गए 10 वनडे मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दोनों के बीच कुल 55 मैच खेले गए हैं जिसमें से टीम इंडिया को 14 में और ऑस्ट्रेलिया को 39 मैच में जीत मिली जबकि 2 का कोई परिणाम नहीं निकला।

Related posts

Maharashtra Chandrapur Ballarshah bridge collapsed : महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा : प्लेटफार्म का ओवर ब्रिज टूटने से ट्रेन पकड़ने जा रहे दर्जनों यात्री 60 फुट की ऊंचाई से भरभरा कर रेल पटरी पर गिरे, 20 घायल, देखें वीडियो

admin

5G Service: 5G सर्विस अब 776 में से 773 जिलों में उपलब्ध: केंद्र सरकार

admin

Himachal Pradesh assembly election BJP : ब्रेकिंग: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, इन्हें मिला यहां से टिकट, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment