देश में कोरोना की रफ्तार अब हर दिन बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में करीब 5 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार आप पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। देश में कोरोना वायरस की स्पीड तेजी के साथ बढ़ रही है। बीते दो दिनों में ही कोरोना के नए मामलों में करीब 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 2300 से ज्यादा केस बढ़े हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बैठक बुलाई है।