दूसरे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर सख्त रवैया अपनाया हुआ है। योगी सरकार ने इसी महीने सोनभद्र, औरैया के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी को काम के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया था। बुधवार को सीएम योगी ने ट्रेड टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर अंजली चौरसिया को निलंबित कर दिया है। असिस्टेंट कमिश्नर यूपी के बाराबंकी जिले में तैनात थी। शासकीय कार्य प्रणाली में ईमानदारी और शुचिता नहीं बरतने के आरोपों में असिस्टेंट कमिश्नर पर यह कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि योगी आदित्यनाथ ने असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्य कर, सचल दल, इकाई-बाराबंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
next post