Uttarakhand cabinet meeting : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगाई मुहर, प्रदेश की पहली जियो थर्मल एनर्जी पॉलिसी, पुत्र के 18 साल होने पर भी मिलेगी विधवा-वृद्धावस्था पेंशन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand cabinet meeting : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगाई मुहर, प्रदेश की पहली जियो थर्मल एनर्जी पॉलिसी, पुत्र के 18 साल होने पर भी मिलेगी विधवा-वृद्धावस्था पेंशन



राजधानी दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून के सचिवालय में महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक आयोजित की। इस बैठक में धामी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी । बुधवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कैबिनेट ने पुलों की क्षमता बढ़ाने के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई के गठन विजिलेंस विभाग में नए पदों की स्वीकृति और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित कंपनियों को राज्य में सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड राज्य खनिज अन्वेषण न्यास नियमावली 2025 उत्तराखंड जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास नियमावली 2025 और उत्तराखंड जियो थर्मल एनर्जी पॉलिसी 2025 को भी मंजूरी दी गई।


धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी


उत्तराखंड की पहली जियोथर्मल एनर्जी पॉलिसी पर मुहर लगी।
राज्य कर विभाग में डिजिटल फॉरेंसिंक लेबोरेटरी की स्थापना को मंजूरी।

राज्य के पुलों के वहन क्षमता को बढ़ाने के लिए अध्ययन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को मंजूरी।

उत्तराखंड के वित्त सेवा संवर्ग के पुनर्गठन को मंजूरी।

सतर्कता विभाग के संशोधित ढांचे को मिली मंजूरी। बढ़ाकर 152 पद किए गए।

उत्तराखंड राज्य खनिज अन्वेषण न्यास, 2025 को प्रख्यापित किए जाने को मंजूरी।

उत्तराखंड जिला खनिज फाउंडेशन न्यास 2025 को प्रख्यापित किए जाने की मंजूरी।

समाज कल्याण के तहत बड़ा निर्णय पुत्र के 18 साल पूरा होने पर भी वृद्धावस्था और विधवा पेंशन मिलेगी।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने कई जिलों के बदले एसपी, डीएसपी के भी किए गए ट्रांसफर देखें लिस्ट

admin

Uttarakhand : दून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर नई एसी टेम्पो ट्रैवलर को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

admin

Uttarakhand उत्तराखंड में अब छह माह नहीं बल्कि पूरे साल भर चलेगी चार धाम यात्रा, धामी सरकार बना रही योजना

admin

Leave a Comment