उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का अब तक सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी यूपी चुनाव को लेकर कई महीनों से तैयारी में जुटी हुई थी। लेकिन उनकी उम्मीदों पर जनता ने पानी फेर दिया। प्रियंका गांधी का महिलाओं के प्रति सियासी दांव भी बुरी तरह फेल हो गया। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में 7 सीटें मिली थी लेकिन इस बार देश की सबसे पुरानी पार्टी केवल 2 सीटों पर ही सिमट गई। इस चुनाव में कांग्रेस के खाते में जो दो सीटें आई हैं वो रामपुर खास और फरेंदा हैं। रामपुर खास में अराधना मिश्रा ने बीजेपी के नागेश प्रताप सिंह को 14 हजार से ज्यादा वोटों से हराया । आराधना मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की पुत्री हैं। वहीं, फरेंदा में वीरेंद्र चौधरी ने बीजेपी के बजरंग बहादुर सिंह को 1087 वोटों से शिकस्त दी।