उत्तर प्रदेश के प्रचार में बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। आज बीजेपी ने पार्टी के 6 दिग्गजों को प्रचार युद्ध में उतारा । बीजेपी यूपी के 6 जिलों से जनविश्वास यात्रा निकाल रही है। 14 दिनों तक ये यात्रा चलेगी। बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस यात्रा में शिरकत कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद अंबेडकरनगर में हैं, वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मथुरा में मोरचा संभाले हुए हैं। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झांसी में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिजनौर, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान बलिया में और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गाजीपुर से और बीजेपी के तमाम बड़े चेहरों को इस यात्रा से जोड़ा गया है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों के बीच सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने का है। नागरिकों के बीच सरकार का रिपोर्ट कार्ड ले जाकर उनका भरोसा हासिल करने और जनता के विश्वास का रंग गाढ़ा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने छह संगठन क्षेत्रों से इन जन विश्वास यात्राओं को निकाला है। इन यात्राओं को प्रदेश के सभी हिस्सों और विधान सभा क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचने की कोशिश होगी। यात्राओं के जरिये संगठन के कामकाज और पार्टी के संभावित उम्मीदवारों का दमखम भी परखा जाएगा। यात्राओं के लिए स्थानों का चयन भी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडा को ध्यान में रखकर किया गया है।