सीएम धामी ने समीक्षा बैठक में मानसखंड कॉरिडोर को तय समय पर पूरा करने के दिए निर्देश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम धामी ने समीक्षा बैठक में मानसखंड कॉरिडोर को तय समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हो रहे निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की आज समीक्षा की। सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ के प्रदेश में निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को काम को तय समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मानसखंड कॉरिडोर को राज्य सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम बताते हुए इसमें प्रस्तावित कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बजरंग सेतु को तय समय सीमा दिसंबर 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी निर्णय लेने हैं, उन पर बैठक में अंतिम रूप से तय कर लिया जाए और बैठकों का आउटपुट दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी पुल और फ्लाईओवर हैं, वहां गति सीमा के बोर्ड लगाए जाएं। वहां ड्रैनेज की पूरी व्यवस्था हो। दुर्घटनाओं की दृष्टि से प्रदेश में डार्क स्पॉट का सर्वेक्षण कर जरूरी कदम उठाए जाएं। चारधाम यात्रा मार्ग और अन्य मार्गों पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप क्रेश बैरियर में कुछ प्रगति हुई है, इसमें और तेजी लाई जाए। सड़कों के पैच वर्क का काम शीघ्रता से किया जाए।

Related posts

बीसीसीआई के साथ तनातनी के बीच विराट कोहली ने लिया अचानक बड़ा फैसला, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं हुई शुरू

admin

रुड़की में सीएम धामी ने बाल गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का किया उद्घाटन

admin

उत्तराखंड में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री, विदेश से लौटी युवती हुई संक्रमित

admin

Leave a Comment