यहां देखें वीडियो 👇
(Besharam rang original Desi version release) : पिछले कई दिनों से अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की अगले महीने जनवरी में रिलीज होने वाली पठान फिल्म को लेकर पूरे देश भर में हिंदू संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के भगवा वस्त्र पहनने के बाद विवाद और बढ़ गया। वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो पठान फिल्म को अपने राज्य में रिलीज न करने की चेतावनी भी जारी कर रखी है। पठान को लेकर 7 राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। भाजपा और हिंदू संगठनों ने पठान को लेकर विरोध दर्ज कराया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
वहीं शनिवार 17 दिसंबर को भोपाल, लखनऊ, जयपुर समेत तमाम शहरों में पठान फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों ने शाहरुख खान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। फिल्म के टीजर रिलीज होते ही विवाद और बढ़ गया है। इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग’ भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद हॉट और बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसे लेकर मूवी का विरोध हो रहा है। गाने के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी माहौल काफी गर्म हो चला है। यूजर्स लगातार गाने को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स शाहरुख-दीपिका को इस गाने के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने गाने को अश्लील तो कुछ ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला तक बता दिया। पठान फिल्म का बेशर्म रंग गाना जब से रिलीज हुआ है, तब से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
इस बीच पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण के बेशर्म के गाने को लेकर अब कुछ लड़कों ने जवाब दिया है। इन तमाम कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कुछ लड़कों ने देसी अंदाज बेशर्म रंग पर ऐसा डांस किया है कि दीपिका को भी फेल कर दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ लड़के नदी किनारे पठान के गाने पर डांस कर रहे हैं। अंडरगार्मेंट्स और लुंगी को बिकिनी की तरह पेश कर दीपिका के हर डांस मूव को रीक्रिएट किया है। वहीं कुछ लड़के दीपिका बने एक लड़के पीछे अपनी-अपनी दुनिया में मग्न बैकग्राउंड डांसर की कमी को पूरा कर रहे हैं। लड़कों के शरीर में कोई भगवा कपड़ा है न कोई लग्जरी ग्राफिक्स है फिर भी इन्होंने अपने हुनर से पठान फिल्म और दीपिका पादुकोण को। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा। इस गाने को देखकर तमाम लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने कहा है यह लड़कों का गाना ओरिजिनल है।