Dehradun CM Pushkar Singh Dhami cabinet meeting : कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने जोशीमठ संकट को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसलों को दी मंजूरी, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Dehradun CM Pushkar Singh Dhami cabinet meeting : कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने जोशीमठ संकट को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसलों को दी मंजूरी, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर


(Dehradun CM Pushkar Singh Dhami cabinet meeting 13 January) : देवभूमि उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव के दसवें दिन भी दहशत और खामोशी छाई हुई है। ‌ वहीं जोशीमठ के दो होटलों, मलारी और माउंट व्यू को गिराने काम जारी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई दिनों से जोशीमठ मामले में सक्रिय बने हुए हैं। अब तक सीएम धामी जोशीमठ के दो बार दौरे भी कर चुके हैं। शुक्रवार 13 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में कैबिनेट की बैठक आयोजित की। इस बैठक में धामी सरकार ने जोशीमठ संकट को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार भी जोशीमठ के हालातों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। सीएम धामी ने आज आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने के लिए दिए जाने वाले डेढ़ लाख रुपये के लिए 45 करोड़ जारी करने पर मुहर लगाई गई है। 6 महीने तक बिजली-पानी बिल माफ कर दिया गया है। वहीं, प्रभावित परिवारों को दिया जाने वाला किराया भी बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की आपात बैठक खत्म हो गई है। इसके अलावा धामी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पेपर लीक के मामले को लेकर सख्त कानून बनाने की भी बात कही है। ‌साथ ही लेखपाल परीक्षा दोबारा आयोजित करवाने का फैसला लिया गया। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने बताया कि कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि भर्तियों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार द्वारा शीघ्र ही एक सख्त नकल विरोधी कानून लाया जाएगा, जिसमें दोषी को उम्रकैद तक की सजा का प्रविधान किया जाएगा। आज धामी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए हैं। जिसमें 45 करोड़ की आर्थिक सहायता को कैबिनेट ने जारी करने की दी मंजूरी। 5 जगहों को पुनर्वास के लिए किया कैबिनेट ने चिन्हित। चार हजार की जगह 5 हजार किया गया प्रभावित परिवारों के लिए किराया की दर। एक हजार की किराए राशि कैबिनेट ने बढ़ाई। कैबिनेट में मौजूद मंत्रियो ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का लिया फैसला। जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे मंत्री एक माह का वेतन। राहत शिवीरी में रह रहे लोगों को 450 रुपये खाने के एक दिन के लिए दिए जाएंगे। यदि कोई राहत शिविर के बजाय खुद से खाना बनाता है तो उसे भी एक दिन के एक व्यक्ति के 450 रुपये खाने का दिया जाएगा।विस्थापन के लिए 15 हजार रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे । बड़े पशुओ के लिए चार 80 रुपये और छोटे पशुओं के लिए 40 रुपये दिए जाएंगे। नवंबर महीने से 6 महीने के लिए बिजली और पानी के बिल माफ किये गए। साल तक सहकारी बैंक से लिए गए लोन को अगले एक साल तक न भरने की छूट आदि शामिल है। बता दें कि फिलहाल फौरी तौर पर जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को डेढ़ लाख रुपए की मदद की जा रही है। 50 हजार रुपए शिफ्टिंग के लिए और मुआवजे के एडवांस के तौर पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर जोशीमठ में अभी भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं लोगों में डर के भाव साफ नजर आ रहे हैं। जोशीमठ शहर में भू-धंसाव संकट के कारण ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित किए गए होटल मलारी इन और माउंट व्यू को गिराने का काम चल रहा है। सीबीआरआई (सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की की निगरानी में SDRF, NDRF और PWD की टीमें होटल को गिराने का काम कर रही हैं। प्रशासन की ओर से अब तक 723 घरों को चिन्हित किया गया है। लेकिन अभी हिंदू होटलों को ही गिराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान जोशीमठ संकट को लेकर दोनों नेताओं के बीच काफी विस्तृत रूप से बातचीत हुई है।

Related posts

Uttarakhand उत्तराखंड के स्कूलों में बच्चों को श्रीमद्भगवत गीता पढ़ाई जाएगी, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने दिए निर्देश

admin

यूपी में आयोजित कृषि मेले में भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी पंडाल में ही भिड़ गए, पहले कुर्सी फेंक कर मारी फिर जमीन पर उठाकर पटक दिया, देखें वीडियो

admin

WATCH Videos New Parliament Building’s Inauguration Ceremony Former CM Gulam Nabi Azad Statement : नए संसद के उद्घाटन को लेकर गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए विपक्ष से कहा- “राष्ट्रपति भी भाजपा के सांसदों द्वारा चुना गया है”, विरोध करते हुए सीएम नीतीश बोले- “मैं वहां क्या करूंगा जाकर”, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment