Yogi Government Budget योगी सरकार के पेश किए गए बजट में मेधावी छात्र-छात्राओं फ्री मिलेगी स्कूटी, बेरोजगारों-आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए भी बड़े एलान, प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस-वे भी बनाए जाएंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

Yogi Government Budget योगी सरकार के पेश किए गए बजट में मेधावी छात्र-छात्राओं फ्री मिलेगी स्कूटी, बेरोजगारों-आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए भी बड़े एलान, प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस-वे भी बनाए जाएंगे



उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार 20 फरवरी को विधानसभा में लोकलुभावन बजट पेश किया। इस बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी वर्गों का ध्यान रखा। योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश किया। योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है, जो 2024-25 के बजट से 9.8 फीसदी अधिक है। योगी 2.0 सरकार यह चौथा और यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। बजट में सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का एलान किया है। इससे 9 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। अब उन्हें 16 हजार की जगह न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपए दिया जाएगा। 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी मिलेगी। इसमें यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई की छात्राओं को भी शामिल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया ।सरकार कर्ज और घाटे में भी है। राजकोषीय घाटा 2.97% यानी 91,399.80 करोड़ है। सरकार पर अब तक कुल कर्ज 9,03,924.54 करोड़ हो गया है। 2024-25 में 8.16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था।
इस समय प्रदेश का हर व्यक्ति करीब 36 हजार रुपए का कर्जदार है। अखिलेश सरकार में प्रदेश पर 373417.33 करोड़ रुपए का कर्ज था, जबकि प्रति व्यक्ति 16,973 रुपए का कर्जदार था।अगर सरकार के बजट को डॉलर में बदलें तो यह 92 अरब डॉलर (92,937,669,657.24 USD) से ज्यादा है। मतलब- तुर्कमेनिस्तान, उरुग्वे, सर्बिया, बेलारुस, म्यांमार, मकाऊ, पनामा जैसे 100 से ज्यादा देशों की जीडीपी यूपी के सालाना बजट से कम है।
वित्त मंत्री ने कहा, प्रदेश की जीडीपी वित्त वर्ष 2025 में 27.51 लाख करोड़ रुपए यानी 317.5 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है।

वित्र मंत्री की 5 बड़ी घोषणाएं-

यूपी में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी मिलेगी। इसमें यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई को भी शामिल किया जाएगा।
युवाओं को ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। प्रतियोगी छात्रों के लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। हर साल 1 लाख नए छोटे उद्यमों की स्थापना की जाएगी।
किसानों को छुट्‌टा मवेशियों से राहत दिलाई जाएगी। मवेशियों के रख-रखाव के लिए 2 हजार करोड़ का बजट दिया है। बड़े गोवंश संरक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। मवेशियों की टैगिंग की जाएगी।
प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। आगरा एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेस-वे बनेगा। बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे, विंध्य एक्सप्रेस-वे के अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार होगा।
मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर बनेगा। मिर्जापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विंध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां काली खोह मंदिर के परिक्रमा पथ को विकसित किया जाएगा। सीतापुर के नेमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र बनेगा। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ये छुट्टा जानवर तभी हट सकते हैं, जब ये सरकार हटेगी। पूरे हेल्थ विभाग को इलाज की जरूरत है। ये डबल ब्लंडर सरकार ने एक भी मेगा फूड पार्क विकसित किया हो तो हमें बताए। बजट देखकर बुनकरों का ताना बाना रुक गया है, जानता पूछ रही है कि जुमला मंत्रालय के लिए कितना बजट दिया है।


Related posts

Watch viral video : पायलट ने खोया संतुलन : एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय विमान ट्रक को रौंदते हुआ निकल गया, हादसे के बाद प्लेन में लगी भीषण आग, 106 यात्रियों की बची जान, देखें वीडियो

admin

Cyclone Biparjoy Live Alert VIDEO तबाही शुरू : गुजरात के तट से भीषण विकराल रूप लिए टकराया बिपरजॉय, चक्रवाती महातूफान ने तांडव मचाना शुरू किया, सैकड़ों घर, बिजली के खंभे गिरे और पेड़ उखड़े, आज रात गुजरात के लिए अच्छी नहीं, देखें विनाशकारी आपदा का डरावना वीडियो

admin

सर्दी को देखते हुए नोएडा में अब कक्षा 1 से लेकर 8 तक सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे, डीएम ने जारी किए आदेश

admin

Leave a Comment