Shootout Thailand: थाईलैंड में सिरफिरे हमलावर ने चाइल्ड केयर सेंटर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 36 लोगों को मौत के घाट उतारा, मरने वालों में 24 बच्चे भी शामिल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय अपराध

Shootout Thailand: थाईलैंड में सिरफिरे हमलावर ने चाइल्ड केयर सेंटर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 36 लोगों को मौत के घाट उतारा, मरने वालों में 24 बच्चे भी शामिल

गुरुवार को थाईलैंड में एक हमलावर ने चाइल्ड केयर सेंटर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। ‌इस फायरिंग में 36 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 24 बच्चे बताया जा रहे हैं। घटना के बाद थाईलैंड में हड़कंप मच गया। प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है। हमलावर ने अपने परिवार को भी खत्म कर दिया, फिर खुदकुशी कर ली।
थाईलैंड पुलिस के मेजर जनरल अचयों क्रैथॉन्ग ने बताया कि एक बंदूकधारी ने नोंग बुआ लाम्फू शहर स्थित बच्चों के केंद्र में दोपहर में गोलीबारी की।‌ उन्होंने बताया कि गोलीबारी में करीब 36 लोग मारे गए लेकिन अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय के एक प्रवक्ता ने 23 बच्चों, दो शिक्षक और एक पुलिस अधिकारी की मौत की पुष्टि की है। थाईलैंड मीडिया की खबरों के अनुसार, हमलावर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया था। कई मीडिया संगठनों ने हमलावर की पहचान क्षेत्र के एक पूर्व पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में की है, लेकिन इसकी तत्काल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। समाचार पत्र ‘डेली न्यूज’ की खबर के अनुसार, हमला करने के बाद हमलवार अपने घर गया और वहां उसने अपने पत्नी व बच्चे की हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली।

Related posts

Breaking UP Atique ahemad Ashraf Ahmad Shoot out : यूपी डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों के फोटो, तीनों को भेजा जेल, कसारी मसारी में सुपुर्द-ए-खाक की शुरू तैयारियां

admin

BREAKING El Salvador Football match Crowd Huge VIDEO : दर्दनाक हादसा : फुटबॉल मैच के दौरान भीड़ हुई बेकाबू, स्टेडियम में मची भगदड़, जान बचाने के लिए मैदान में भागते रहे, 9 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, देखें वीडियो

admin

FIFA World Cup Final : फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल आज, फ्रांस और अर्जेंटीना का मुकाबला देखने के लिए दुनिया की लगी निगाहें, दोनों टीमों में जीत को लेकर छाया उत्साह

admin

Leave a Comment