अभी तक आपने विवान हवाई जहाज, बस और समुद्री जहाज को हाईजैक होते हुए जरूर सुना और खबरों में पढ़ा होगा। लेकिन इस बार आतंकवादी संगठनों ने एक एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। यह ट्रेन करीब 500 सवारियों को लेकर जा रही थी। जब यह आप खबर पढ़ रहे होंगे तो विचार जरूर आ रहा होगा कि आखिर कौन सा देश है जहां यह ट्रेन हाईजैक हुई है। आपने ठीक अंदाजा लगाया यह और कोई नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी पाकिस्तान ही है। पाकिस्तान में कुछ भी हो जाए नया नहीं है। भारत का यह पड़ोसी मुल्क वर्षों से अपने पाले आतंकवादियों की हरकतों से जूझ रहा है। अभी तक प्लेन हाईजैक हुआ करते थे लेकिन अब पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पूरी ट्रेन को ही अपने कब्जे में ले लिया।
बलूच लिब्रेशन आर्मी के अलगाववादियों ने फिल्मी स्टाइल में क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इस घटना से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने हाईजेकर्स के आगे सरेंडर कर दिया है।
जिसके बाद पाकिस्तान की शहबाज सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। अब आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम। आज मंगलवार 11 मार्च को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक यात्री ट्रेन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे ट्रेन चालक घायल हो गया। वहीं, यात्रियों में दहशत फैल गई। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि सैन्य कार्रवाई के किसी भी प्रयास के बाद सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
आतंकी पहले ट्रेन को सुरंग में ले गए और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक होने की खबर आते ही पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। इस गोलीबारी में 10 सैनिकों से अधिक मारे जाने की खबर है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के बोलन में जाफर एक्सप्रेस का अपहरण करके करीब 450 यात्रियों को बंधक बनाने और छह सैन्य कर्मियों की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ किसी भी सैन्य अभियान के नतीजे में सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
ऑपरेशन के दौरान, बीएलए ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी करीब ट्रेन में सवाल 200 यात्री आतंकवादियों की गिरफ्त में हैं। बीएलए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, हमने सिब्बी ज़िले में ट्रेन पर हमले से पहले रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। ट्रेन अब हमारे कब्ज़े में है। पाकिस्तान पुलिस ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें हमले में अब तक तीन लोगों के घायल होने की ख़बर है जिसमें ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल है। सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।
क्वेटा के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। सभी डॉक्टरों, स्पेशलिस्ट, कंसलटेंट और नर्सों को अस्पताल पहुंचने कहा गया है।अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि रेलवे विभाग ने बचाव के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेजी हैं। घटना के पैमाने और आतंकवादी तत्वों की संभावना का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद सरकार एक्शन मोड में है। बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपाय करने और सभी संस्थानों को सक्रिय रहने का आदेश दिया है। ट्रेन हाईजैक की घटना के बीच अधिकारी सतर्क हैं और उन्होंने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन को सुरक्षित करने और यात्रियों को बचाने के लिए जमीनी और हवाई हमला किया है। इस क्षेत्र में ड्रोन के मंडराते रहने की भी खबरें हैं। पाकिस्तान में यहा राहत ट्रेन भेजने के साथ ही स्पेशल फोर्स की 7 यूनिट को भी रवाना किया है। पाकिस्तान सरकार ने बंधकों के लिए डॉक्टरों और सामग्री के साथ एक राहत ट्रेन भेजी है। ट्रेन में लाइट और जनरेटर भी भरे हुए हैं।