कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी । तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन हो सकता है। लेकिन आज आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला उससे अब दोनों पार्टियों के गठबंधन की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सीएम केजरीवाल आज लखनऊ में सपा के साथ भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में एक ने कब्रिस्तान बनवाया तो दूसरे ने सिर्फ श्मशान बनवाए। सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें मौका दे दीजिए, हम स्कूल और अस्पताल बनवाएंगे। केजरीवाल ने एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पिछले 5 साल में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ श्मशान घाट बनवाएं और न केवल श्मशान घाट बनवाए, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाया। कोरोना के दौरान सबसे खराब व्यवस्था उत्तर प्रदेश में हुई थी। साल के पहले दिन शनिवार को अखिलेश यादव के यूपी में मुफ्त बिजली के एलान पर अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि मुफ्त बिजली देना एक चमत्कार है जो सिर्फ केजरीवाल कर सकता है। आजकल कई दल 300 यूनिट फ्री बिजली की बात कर रहे हैं, लेकिन ये फॉर्मूला सिर्फ मेरे पास है। इसलिए हमारे अलावा कोई ये काम नहीं कर सकता। अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद मैंने ये वर मांगा कि हर देशवासी को भगवान राम का दर्शन करा सकूं। इसलिए हमने तीर्थयात्रा योजना के तहत धर्मस्थलों पर फ्री में भेजने का काम करते हैं। यूपी में हमारी सरकार आई तो हर व्यक्ति को अयोध्या या अजमेर का मुफ्त दर्शन कराने का काम करेंगे। बीजेपी वाले अयोध्या जाने पर मुझे गालियां दे रहे हैं। भगवान बीजेपी वालों को सद्बुद्धि दे।