लखनऊ में आज केजरीवाल के अखिलेश पर आक्रामक तेवर जाहिर कर गए सपा और आप के बीच गठबंधन की उम्मीद खत्म - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

लखनऊ में आज केजरीवाल के अखिलेश पर आक्रामक तेवर जाहिर कर गए सपा और आप के बीच गठबंधन की उम्मीद खत्म

कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी ।‌‌ तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन हो सकता है। लेकिन आज आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला उससे अब दोनों पार्टियों के गठबंधन की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सीएम केजरीवाल आज लखनऊ में सपा के साथ भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में एक ने कब्रिस्तान बनवाया तो दूसरे ने सिर्फ श्मशान बनवाए। सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें मौका दे दीजिए, हम स्कूल और अस्पताल बनवाएंगे। केजरीवाल ने एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पिछले 5 साल में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ श्मशान घाट बनवाएं और न केवल श्मशान घाट बनवाए, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाया। कोरोना के दौरान सबसे खराब व्यवस्था उत्तर प्रदेश में हुई थी। साल के पहले दिन शनिवार को अखिलेश यादव के यूपी में मुफ्त बिजली के एलान पर अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि मुफ्त बिजली देना एक चमत्कार है जो सिर्फ केजरीवाल कर सकता है। आजकल कई दल 300 यूनिट फ्री बिजली की बात कर रहे हैं, लेकिन ये फॉर्मूला सिर्फ मेरे पास है। इसलिए हमारे अलावा कोई ये काम नहीं कर सकता। अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद मैंने ये वर मांगा कि हर देशवासी को भगवान राम का दर्शन करा सकूं। इसलिए हमने तीर्थयात्रा योजना के तहत धर्मस्थलों पर फ्री में भेजने का काम करते हैं। यूपी में हमारी सरकार आई तो हर व्यक्ति को अयोध्या या अजमेर का मुफ्त दर्शन कराने का काम करेंगे। बीजेपी वाले अयोध्या जाने पर मुझे गालियां दे रहे हैं। भगवान बीजेपी वालों को सद्बुद्धि दे।

Related posts

बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी ने विधायकों को दिया बड़ा तोहफा

admin

यूपी विधानसभा में योगी और अखिलेश के बीच हुई खूब गरमा-गरमी, सीएम ने नेता प्रतिपक्ष को सपा शासनकाल की दिलाई याद

admin

आज वाराणसी में ईवीएम मशीन मिलने के बाद सपाइयों ने किया हंगामा, अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

admin

Leave a Comment