प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के दौरे पर हैं। यहां पर पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे होंगे।
पीएम मोदी ने आज बिलासपुर में 1470 करोड़ की लागत से बने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का लोकार्पण किया। इससे प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी। AIIMS के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचे , जहां से पीएम 2180 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके साथ प्रधानमंत्री ने लुहणू मैदान से वर्चुअली बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद हैं। यहां पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। बता दें कि वो इस बीच कुल्लू दशहरा में भी पहुंचेंगे।