Himachal Pradesh Landslide Kullu Market Washed Away VIDEO : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश का कहर, पहाड़ों पर बना पूरा बाजार ही भरभरा कर ढह गया, देखें दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर का वीडियो, 12 लोगों की मौत - Daily Lok Manch Himachal Pradesh Landslide Kullu Market Washed Away
July 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent मौसम राष्ट्रीय

Himachal Pradesh Landslide Kullu Market Washed Away VIDEO : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश का कहर, पहाड़ों पर बना पूरा बाजार ही भरभरा कर ढह गया, देखें दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर का वीडियो, 12 लोगों की मौत

इस बार हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 महीने से जारी आपदा कहर पता नहीं कब थमेगा। हिमाचल में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से राज्य सरकार नुकसान का पूरा आकलन कर भी नहीं पाती कि एक और बड़ी तबाही सामने आ जाती है। अब एक बार फिर हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल कुल्लू में आज सुबह भूस्खलन की वजह से इमारत में बना पूरा बाजार ही भरभरा कर ढह गया। वहीं 24 घंटे में राज्य में 12 लोगों की मौत भी हो गई है। सोशल मीडिया पर इसका भयानक मंजर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि यह हादसा कितना डरावना है। बता दें कि कुल्लू जिले में गुरुवार सुबह 7 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गईं। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। प्रशासन ने इन इमारतों को पहले से ही खाली करवा लिया था। आसपास की 2-3 इमारतों पर अभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है।

इस घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने दुख जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा- कुल्लू जिला के आनी में आज सुबह भूस्खलन के कारण सात भवन धराशायी होने के समाचार से चिंतित हूं। प्रशासन की मुस्तैदी से सभी भवनों को ख़ाली करा दिया गया था, जिससे जान का नुकसान नहीं हुआ है। प्रदेश में निरंतर वर्षा और भूस्खलन के दृष्टिगत मेरी प्रदेश वासियों से अपील है । कि जिन भवनों के गिरने का खतरा है, उन्हें खाली कर दें। सरकार द्वारा जारी किए जा रहे सभी निर्देशों का पालन करें क्योंकि लोगों की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सभी निर्णय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिए जा रहे है। बता दें कि राज्य में बुधवार को मौसम से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद हो गया है।

मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के 3 जिलों- शिमला, मंडी और सोलन में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। ऐसे ही उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में आज 24 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 26 अगस्त तक बारिश को ये दौरा जारी रहेगा। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के चमोली, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिस वजह से इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बाकी के जिलों में भी तेज गर्जन के भारी बारिश हो सकती है। इसीलिए इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Himachal pardesh kullu Landslide Market Washed Away

मौसम विभाग ने जो प्रेस नोट जारी किया है, उसके मुताबिक 25 अगस्त को भी उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा। 26 अगस्त को कुछ जिलों में लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगा। वहीं, इस महीने यानी एक अगस्त से लेकर 23 अगस्त उत्तराखंड में बारिश की बात करें तो प्रदेश में कुल 313.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से मात्र एक फीसदी ज्यादा है। इस महीने सबसे ज्यादा बारिश 689.4 मिमी देहरादून जिले में दर्ज की गई है, जो सामान्य से 73 फीसदी ज्यादा है।

Related posts

9 दिन विश्राम के बाद भारत जोड़ो यात्रा ने यूपी में प्रवेश किया, दूसरे चरण में गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से हुई शुरुआत, प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

admin

सीएम योगी के एक वर्ग से बढ़ रही जनसंख्या वाले बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी के ट्वीट पर भाजपा में बढ़ी हलचल

admin

अग्निपथ स्कीम में और बढ़ाई गई बड़ी सुविधाएं, जारी की नई गाइडलाइन

admin

Leave a Comment