अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर कार्यक्रम के दौरान लड़खड़ा कर गिर पड़े। राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिकी एयरफोर्स एकेडमी के एक ग्रेजुएशन समारोह के दौरान मंच पर लड़खड़ाकर गिर पड़े। हालांकि, इस कारण उन्हें कोई चोट नहीं आई। 80 वर्षीय बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी के कार्यक्रम में उस वक्त गिर गए जब वे एक कैडेट से हाथ मिलाकर अपनी सीट की ओर लौट रहे थे। बाइडेन के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन खड़े थे, वहां करीब में ही रेत से भरे बैग लगाए गए थे।
हालांकि वे जब गिरे तो तुरंत उठकर अपनी सीट पर वापस चले गए। वे पूरे प्रोग्राम के दौरान उत्साह से भरे दिखाई दिए। इससे यह लगा कि गिरने के बाद भी वे पूरी तरह फिट हैं। उधर, कम्यूनिकेशन डायरेक्टर बेन लाबोल्ट ने भी अपने ट्वीट संदेश में बताया कि बाइडन बिल्कुल ठीक हैं। इसी साल फरवरी महीने में राष्ट्रपति जो बाइडेन पोलैंड से अमेरिका वापस आ रहे थे। अमेरिका जाने के लिए वो एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वो सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए। वीडियो में उन्हें हाथ के सहारे उठते देखा गया। इसके बाद उन्होंने खुद को संभाल लिया और विमान के अंदर बैठ गए।
