उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने सूचना महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। रणवीर सिंह चौहान के स्थान पर बंशीधर तिवारी को धामी सरकार ने नया सूचना महानिदेशक नियुक्त किया है। गुरुवार को आईएएस बंशीधर तिवारी ने सूचना महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। यूपी के आजमगढ़ के मूल निवासी बंशीधर तिवारी उत्तराखंड में शिक्षा महानिदेशक के पद पर विराजमान थे। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के साथ नवीन तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों को सुलभता से मिले, इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाए। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को मीडिया से बेहतर समन्वय कर जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों को पहुंचाने में सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस मौके पर डॉ अपर निदेशक अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बता दें कि अभी बंशीधर तिवारी के पास शिक्षा महानिदेशक का भी प्रभार है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानी बाग ब्रिज का किया लोकार्पण, कुमाऊं के लोगों को मिली राहत