आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने उत्तराखंड में सूचना महानिदेशक का संभाला पदभार, यूपी के इस जिले के हैं निवासी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने उत्तराखंड में सूचना महानिदेशक का संभाला पदभार, यूपी के इस जिले के हैं निवासी

उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने सूचना महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। रणवीर सिंह चौहान के स्थान पर बंशीधर तिवारी को धामी सरकार ने नया सूचना महानिदेशक नियुक्त किया है। गुरुवार को आईएएस बंशीधर तिवारी ने सूचना महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। ‌ यूपी के आजमगढ़ के मूल निवासी बंशीधर तिवारी उत्तराखंड में शिक्षा महानिदेशक के पद पर विराजमान थे। ‌इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के साथ नवीन तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों को सुलभता से मिले, इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाए। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को मीडिया से बेहतर समन्वय कर जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों को पहुंचाने में सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस मौके पर डॉ अपर निदेशक अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बता दें कि अभी बंशीधर तिवारी के पास शिक्षा महानिदेशक का भी प्रभार है।

यह भी पढ़ें– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानी बाग ब्रिज का किया लोकार्पण, कुमाऊं के लोगों को मिली राहत

Related posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम धामी ने देहरादून में शौर्य स्थल युद्ध स्मारक का किया उद्घाटन

admin

Uttarakhand उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी, जानिए प्रदेश से 11 नगर निगमों में कौन सी सीट सामान्य और आरक्षित की गई, देखें पूरी लिस्ट

admin

Kedarnath by election : केदारनाथ सीट पर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक को ही दिया टिकट

admin

Leave a Comment