'काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो मुझे बहुत आनंद आया', अपने संसदीय क्षेत्र में बोले पीएम मोदी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

‘काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो मुझे बहुत आनंद आया’, अपने संसदीय क्षेत्र में बोले पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश में बस्ती और देवरिया में जनसभाएं की। उसके बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने यहां संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में 20 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर हमला भी बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं। मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो मुझे बहुत आनंद आया। उन लोगों ने तो मेरे मन की मुराद पूरी कर दी। इसका मतलब यह कि मेरी मृत्यु तक न काशी के लोग मुझे छोड़ेंगे और न ही काशी मुझे छोड़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा मुझे विश्वास है कि काशी की सेवा करते करते अगर मेरे मृत्यु लिखी होगी तो इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या होगा। उन घोर परिवारवादियों को मालूम नहीं है कि यह जिंदा शहर बनारस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज किया था। अखिलेश यादव ने तब कहा था कि अंतिम समय में लोगों को काशी में ही रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव की ओर से तब किए गए वार पर ही आज वाराणसी से पलटवार किया है।

Related posts

Breaking UP Atique ahemad Ashraf Ahmad Shoot out : यूपी डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों के फोटो, तीनों को भेजा जेल, कसारी मसारी में सुपुर्द-ए-खाक की शुरू तैयारियां

admin

शिवसेना अब तक सबसे खराब दौर में, महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनाने के करीब पहुंची

admin

छत्तीसगढ़ में दुखद सड़क हादसा, 7 की मौत 12 लोग घायल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

admin

Leave a Comment