'काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो मुझे बहुत आनंद आया', अपने संसदीय क्षेत्र में बोले पीएम मोदी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

‘काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो मुझे बहुत आनंद आया’, अपने संसदीय क्षेत्र में बोले पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश में बस्ती और देवरिया में जनसभाएं की। उसके बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने यहां संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में 20 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर हमला भी बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं। मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो मुझे बहुत आनंद आया। उन लोगों ने तो मेरे मन की मुराद पूरी कर दी। इसका मतलब यह कि मेरी मृत्यु तक न काशी के लोग मुझे छोड़ेंगे और न ही काशी मुझे छोड़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा मुझे विश्वास है कि काशी की सेवा करते करते अगर मेरे मृत्यु लिखी होगी तो इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य क्या होगा। उन घोर परिवारवादियों को मालूम नहीं है कि यह जिंदा शहर बनारस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज किया था। अखिलेश यादव ने तब कहा था कि अंतिम समय में लोगों को काशी में ही रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव की ओर से तब किए गए वार पर ही आज वाराणसी से पलटवार किया है।

Related posts

Congress Rahul Gandhi Wedding Sonia Gandhi VIDEO : कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की शादी के लिए मां सोनिया गांधी ने महिलाओं से कहा- लड़की ढूंढिए 

admin

Karnataka assembly election BJP manifesto release : भाजपा ने कर्नाटक में जारी किया “मेनिफेस्टो”, जनता से किए कई बड़े-बड़े वायदे

admin

12 दिसंबर को होने वाली बिहार एसआई की परीक्षा के लिए आयोग ने जारी किए प्रवेश पत्र

admin

Leave a Comment