यहां देखें वीडियो👇
आज देश में एक ऐसा हादसा देखने को मिला जैसा फिल्मों में देखा जाता है। बिहार में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। इस मालगाड़ी की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। गया-धनबाद रूट पर घाटी से उतरते समय मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया।”गुरपा” स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस दौरान कपलिंग टूटने से उसकी 57 बोगियां पलट गईं। वहीं इंजन एक बोगी को लेकर दौड़ता रहा। चालक ने एमरजेंसी ब्रेक लगाने की पूरी कोशिश की पर मालगाड़ी के पहिए नहीं थमे। उल्टा ढलान वाले रेल ट्रैक पर आते ही मालगाड़ी की रफ्तार और तेज हो गई। हादसा आज सुबह 6:00 बजे हुआ। वहीं इंजन एक बोगी को लेकर दौड़ता रहा। इंजन एक बोगी को लेकर रेलवे स्टेशन से तेज गति से पार कर गया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई। हालांकि कुछ दूर जाकर इंजन भी रुक गया। रेल हादसे के बाद अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा किया गया है। 10 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है।
इसमें इंजन 58 में से सिर्फ एक डिब्बे को लेकर तेजी से दौड़ता दिख रहा है। संभावित हादसे को टालने के लिए आनन-फानन में स्टेशन खाली कराया गया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। घटना के बाद हावड़ा-नई दिल्ली रूट की अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन ठप हो गया। धनबाद-गया इंटरसिटी और गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। मालगाड़ी होने के कारण इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कोयला लदी मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से दादरी जा रही थी। रेल कर्मचारियों ने बताया कि नेशनल थर्मल पावर कॉर्पाेरेशन, दादरी एनटीसीडी के लिए कोयला लोड हुआ था। हादसे में चालक और गार्ड सुरक्षित बच गए। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी माहौल रहा। हादसे के बाद कई ट्रेनें रद होने से यात्री परेशान रहे।
यह भी पढ़ें– गरमाया मामला : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के बीच राज्य के वित्त मंत्री को हटाने को लेकर ठनी