Jaipur Tanker Blast Video खौफनाक हादसा : नेशनल हाईवे पर गैस से दो भरे टैंकरों में भीषण भिड़ंत के बाद हुआ ब्लास्ट, पांच लोग जिंदा जले, 35 झुलसे, विस्फोट में 30 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Jaipur Tanker Blast Video खौफनाक हादसा : नेशनल हाईवे पर गैस से दो भरे टैंकरों में भीषण भिड़ंत के बाद हुआ ब्लास्ट, पांच लोग जिंदा जले, 35 झुलसे, विस्फोट में 30 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख, देखें वीडियो



राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब 6 बजे भयानक हादसा हो गया। यह हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस के पास जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुआ। गैस से भरे दो टैंकरों में ब्लास्ट हो गया।

जिसमें पेट्रोल पंप का हिस्सा भी चपेट में आ गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग झुलसने से घायल हो गए हैं। जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। धमाके और आग के कारण जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे को बंद किया गया है। विस्फोट के बाद लगी आग में 30 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, जिसमें एक स्लीपर बस भी शामिल है।

यह भी पढ़ें — 👇

हादसे के बाद अजमेर हाईवे को बंद कर दिया गया है और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। धमाके की आवाज लगभग 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और इसका असर आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला। जानकारी के अनुसार टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया।


व्यस्त सड़क पर उस दौरान कई गाड़ियां मौजूद थीं। धमाका इतना तेज था कि एक बस, कई ट्रक, कार, बाइक समेत कई गाड़ियों में आग लग गई।



आग पेट्रोल पंप तक भी पहुंच गई। अचानक धमाके के साथ हुए हादसे में लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। कई लोग जिंदा जल गए। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि (अस्पताल में) अब तक 4 शव लाए गए। करीब 25 लोग आईसीयू में भर्ती हैं।

और भी लोगों को लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग गंभीर रूप से जले हुए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 15 लोग 80 फीसदी जले हुए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की समुचित इलाज का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं।

प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है।

Related posts

बिहार में आपराधिक मंत्री को लेकर घमासान, नीतीश सरकार पर “हिंदी फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा ने किया करारा प्रहार”, देखें Video

admin

Veteran actor vikram gokhle health critical : बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की हालत नाजुक, बेटी ने निधन की खबरों को अफवाह बताया

admin

दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया अरेस्ट, 100 पर एफआईआर दर्ज

admin

Leave a Comment