27 मई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

27 मई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

🌺🌼आज का पंचांग 🌼 🌺 

दिनांक – 27 मई 2025

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत् – 2082

अयन – उत्तरायण

ऋतु – ग्रीष्म

मास – ज्येष्ठ

पक्ष – कृष्ण

तिथि – अमावस्या सुबह 08:31 तक, तत्पश्चात् प्रतिपदा प्रातः 05:02 मई 28 तक तत्पश्चात् द्वितीया

नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 02:50 मई 28 तक तत्पश्चात् मृगशिरा

योग – सुकर्मा रात्रि 10:54 तत्पश्चात् धृति

राहुकाल – शाम 03:58 से शाम 05:39 तक  

सूर्योदय – 05:55

सूर्यास्त – 07:19 

दिशा शूल – उत्तर दिशा में

ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:30 से प्रातः 05:12 तक 

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:10 से दोपहर 01:04

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:16 मई 28 से रात्रि 12:58 मई 28 तक 

व्रत पर्व विवरण – ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जयंती, सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 05:32 से प्रातः 05:55 तक)

विशेष – प्रतिपदा को कुष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाएं क्योंकि यह धन का नाश करने वाला होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)

                   🌼आज का सुविचार 🌼 

शब्दों का भी तापमान होता है, ये सुकून भी देते हैं और जला भी देते हैं।

27 मई का राशिफल——-

मेष राशि

समाचार की प्राप्ति होगी , प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा , व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा परन्तु निवेश अभी रोक कर रखें । आज स्वास्थ में लापरवाही ना करें।

वृष राशि 

 नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे । आज वाहन चलाते समय लापरवाही ना करें।

मिथुन राशि 

जीवन साथी कलह की सम्भावना है , व्यापार नरम गरम बना रहेगा , स्वास्थ प्रभावित रहेगा , प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी । आज भावुकता में बहकर निर्णय ना लें।

कर्क राशि 

व्यापार पहले से बेहतर रहेगा परन्तु निवेश अभी रोक कर रखें , स्वास्थ थोड़ा प्रभावित रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी । आज गृह कलह की शुरूआत ना करें।

सिंह राशि 

यात्रा में कष्ट की सम्भावना है , व्यापार नरम गरम बना रहेगा , स्वास्थ पहले से बैहतर रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज मान सम्मान से समझौता ना करें।

कन्या राशि 

भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , व्यापार रूक रूक कर चलता रहेगा । आज चंचलता में अनियंत्रित ना हों।

तुला राशि 

चोट चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , व्यापार मध्यम रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी । आज सरकारी तंत्र से पंगा ना लें।

वृश्चिक राशि 

मानसिक परेशानी बढ़ी रहेगी , यात्रा में कष्ट होगा , व्यापार रूक रूक कर चलता रहेगा , प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी । आज कुटुम्बों से कलह ना करें।

धनु राशि – 

 उच्चाधिकारियों का साथ होगा , आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी , प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा । आज व्यवसायिक साझेदार से ना उलझें।

मकर राशि – 

 विद्यार्थियों के लिये अच्छा समय रहेगा , स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा , व्यापार में तरक्की करेंगे , प्रेम में कलह की सम्भावना है । आज संतान से दूरी को अनदेखा ना करें।

कुंभ राशि –

आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी , कुटुम्बों में वृद्धि होगी , प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा । आज गृह कलह की शुरूआत ना करें।

मीन राशि – 

 कोर्ट कचहरी में हार की सम्भावना है , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , व्यापार में तरक्की करेंगे । आज भाग्य पर ज्यादा भरोसा ना करें।

Related posts

Uttarakhand सीएम धामी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सीएलएफ हेतु ₹1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का किया लोकार्पण

admin

केंद्र सरकार ने नई घरेलू गैस नीति को दी मंजूरी, अब हर महीने गैस के दामों में होगा बदलाव, आम लोगों को मिलेगी

admin

BJP BIG Responsibility Leaders : भाजपा हाईकमान ने जारी की केंद्रीय पदाधिकारियों की भारी-भरकम लिस्ट, इन दिग्गज नेताओं को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, देखें किसको क्या पद मिला

admin

Leave a Comment