27 मई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

27 मई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

🌺🌼आज का पंचांग 🌼 🌺 

दिनांक – 27 मई 2025

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत् – 2082

अयन – उत्तरायण

ऋतु – ग्रीष्म

मास – ज्येष्ठ

पक्ष – कृष्ण

तिथि – अमावस्या सुबह 08:31 तक, तत्पश्चात् प्रतिपदा प्रातः 05:02 मई 28 तक तत्पश्चात् द्वितीया

नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 02:50 मई 28 तक तत्पश्चात् मृगशिरा

योग – सुकर्मा रात्रि 10:54 तत्पश्चात् धृति

राहुकाल – शाम 03:58 से शाम 05:39 तक  

सूर्योदय – 05:55

सूर्यास्त – 07:19 

दिशा शूल – उत्तर दिशा में

ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:30 से प्रातः 05:12 तक 

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:10 से दोपहर 01:04

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:16 मई 28 से रात्रि 12:58 मई 28 तक 

व्रत पर्व विवरण – ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जयंती, सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 05:32 से प्रातः 05:55 तक)

विशेष – प्रतिपदा को कुष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाएं क्योंकि यह धन का नाश करने वाला होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)

                   🌼आज का सुविचार 🌼 

शब्दों का भी तापमान होता है, ये सुकून भी देते हैं और जला भी देते हैं।

27 मई का राशिफल——-

मेष राशि

समाचार की प्राप्ति होगी , प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा , व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा परन्तु निवेश अभी रोक कर रखें । आज स्वास्थ में लापरवाही ना करें।

वृष राशि 

 नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे । आज वाहन चलाते समय लापरवाही ना करें।

मिथुन राशि 

जीवन साथी कलह की सम्भावना है , व्यापार नरम गरम बना रहेगा , स्वास्थ प्रभावित रहेगा , प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी । आज भावुकता में बहकर निर्णय ना लें।

कर्क राशि 

व्यापार पहले से बेहतर रहेगा परन्तु निवेश अभी रोक कर रखें , स्वास्थ थोड़ा प्रभावित रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी । आज गृह कलह की शुरूआत ना करें।

सिंह राशि 

यात्रा में कष्ट की सम्भावना है , व्यापार नरम गरम बना रहेगा , स्वास्थ पहले से बैहतर रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज मान सम्मान से समझौता ना करें।

कन्या राशि 

भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , व्यापार रूक रूक कर चलता रहेगा । आज चंचलता में अनियंत्रित ना हों।

तुला राशि 

चोट चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , व्यापार मध्यम रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी । आज सरकारी तंत्र से पंगा ना लें।

वृश्चिक राशि 

मानसिक परेशानी बढ़ी रहेगी , यात्रा में कष्ट होगा , व्यापार रूक रूक कर चलता रहेगा , प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी । आज कुटुम्बों से कलह ना करें।

धनु राशि – 

 उच्चाधिकारियों का साथ होगा , आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी , प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा । आज व्यवसायिक साझेदार से ना उलझें।

मकर राशि – 

 विद्यार्थियों के लिये अच्छा समय रहेगा , स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा , व्यापार में तरक्की करेंगे , प्रेम में कलह की सम्भावना है । आज संतान से दूरी को अनदेखा ना करें।

कुंभ राशि –

आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी , कुटुम्बों में वृद्धि होगी , प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा । आज गृह कलह की शुरूआत ना करें।

मीन राशि – 

 कोर्ट कचहरी में हार की सम्भावना है , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , व्यापार में तरक्की करेंगे । आज भाग्य पर ज्यादा भरोसा ना करें।

Related posts

4 मई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

बड़ी कार्रवाई : भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बेटे को भी पार्टी से किया निष्कासित

10 जून, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment