4 अप्रैल, मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

4 अप्रैल, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 04 अप्रैल 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- त्रयोदशी
नक्षत्र – पू.फा.
योग – वृद्धि
करण- तैतिल
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:51
🌞पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
🌹आज का व्रत व विशेष:- प्रदोष चतुर्दशी व्रत ।
🌺आने वाला व्रत व विशेष:- पूर्णिमा व्रत- बुधवार एवं चैत्र पूर्णिमा व हनुमान जन्मोत्सव -गुरुवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
शिव जी के धनुष का नाम पिनाक था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 7:22 से 8:56 एवं 1:34 से 3:07 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 3:08 से 4:42 बजे तक ।


🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺


रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं ।




4 अप्रैल का राशिफल—–




मेष राशि : आज का दिन मिलाजुला रहेगा। कारोबार में आज कोई खास दिन फाइनल हो सकता है, जिससे आपको भविष्य में काफी फायदा होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राजकीय क्षेत्र में भी आज आपको विशेष सम्मान मिल सकता है। शाम का समय परिजनों के साथ किसी शुभ कार्यक्रम में व्यतीत होगा। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए दोस्तों की मदद की जरूरत पड़ सकती है।



वृषभ राशि : आज कोई हर्षोल्लास और मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिससे भागदौड़ अधिक रहेगी और आप काफी व्यस्त नजर आएंगे, लेकिन इन सबके बीच आपको अपने काम को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए, आपको संयम रखना होगा। उस पर भी नजर शत्रु आज प्रबल दिखाई देंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। संतान को धार्मिक कार्य करते देख मन में प्रसन्नता की अनुभूति होगी।


मिथुन राशि : आज के दिन वही काम करें, जिसके पूरे होने की उम्मीद हो। आज आपके दिमाग में नई योजनाएं आएंगी, जो आपके कारोबार को पंख लगाएंगी। छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में वरिष्ठों का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। आज आपका दिन कुछ रचनात्मक और कलात्मक कार्यों को पूरा करने में व्यतीत हो सकता है।



कर्क राशि : आज भाग्य का साथ मिलेगा। आज का दिन आपकी नौकरी और व्यापार के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। नौकरी को लेकर आज आपके विचारों के अनुसार माहौल बनेगा और आपके सहकर्मी भी आपको पूरा सहयोग देंगे। विदेश से व्यापार करने वाले लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप जो भी काम करें पूरी लगन से करें, तभी सफलता मिलती नजर आ रही है। भाई-बहनों की सलाह आज आपके लिए कारगर साबित होगी। शाम का समय आप अपने दोस्तों के साथ खाने में बिताएंगे।



सिंह राशि : आज का दिन व्यस्त रहेगा लेकिन फिर भी आप अपने लव लाइफ के लिए समय निकाल पाएंगे, जिससे आप जीवनसाथी को मनाने में सफल रहेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम में बाधा बन सकते हैं। ससुराल पक्ष से सम्मान मिलता नजर आ रहा है। व्यापारियों को आज पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होगी।



कन्या राशि : आज का दिन मिलाजुला रहेगा, लेकिन आसपास के लोगों से सावधान रहना होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके आसपास के लोगों से टकराव न हो और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। परिवार में आज किसी शुभ कार्यक्रम की चर्चा हो सकती है, जिसके परिवार में बड़े-बुजुर्गों की सलाह की जरूरत पड़ेगी। शाम के समय यदि कोई कानूनी विवाद है तो वह सुलझ सकता है।



तुला राशि : आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में आज परिवार के सदस्य या आसपास के लोग कुछ परेशानी खड़ी कर सकते हैं। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी आपकी साख बढ़ेगी, लेकिन आपका धन भी खर्च होगा। कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज समाप्त हो सकते हैं। बिजनस में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है, जिसमें सरकारी सहयोग भी मिलेगा।



वृश्चिक राशि : आज अपनी सेहत का ध्यान रखें। रोजगार से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अच्छे परिणाम लेकर आएगा। व्यापार में दिनभर लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज परिवार में सुख, शांति और स्थिरता का आनंद लेंगे। आप अपनी नौकरी में कुछ नयापन ला सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। शाम का समय माता-पिता की मदद करने में व्यतीत होगा।


धनु राशि : आज परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं। माता के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। नौकरी में आज कुछ विवाद की स्थिति बन सकती है, लेकिन आप अपनी मधुर वाणी से सबका दिल जीतने में सफल रहेंगे। आज शाम के समय आप जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थान पर दर्शन के लिए जा सकते हैं।


मकर राशि : आज समय अवश्य निकालें। परिवार में आज किसी सदस्य के विवाह से जुड़ी चर्चा हो सकती है। घर की सजावट के लिए आज आप कुछ खरीदारी कर सकते हैं, जिससे आपकी जेब पर भी फर्क पड़ेगा। यदि आपने पार्टनरशिप में कोई व्यापार किया है तो आज के दिन वह आपको अच्छा मुनाफा देगा।



कुंभ राशि : आज व्यस्तता अधिक रहेगी, लेकिन इस वजह से स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापार में यदि आप कोई लेन-देन करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा। आज परिवार में प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला सिर उठा सकता है, लेकिन अगर आप समझदारी से काम लेंगे और बड़ों की सलाह से काम करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी।


मीन राशि : आज अगर व्यापार में जोखिम लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आज किसी को मुसीबत में देखें तो उसकी मदद जरूर करें। आपके परिवार में आज कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन अपने मधुर व्यवहार से उसे दूर करने का प्रयास करें। नौकरी और व्यापार में आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग कर बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी आप में अब तक कमी थी। आज शाम का समय आप अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने में बिताएंगे।

अगर आपकी कुंडली में भी है मंगल दोष तो इन मंत्रों का करें जाप–

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार राम के प्रिय भक्त हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस के अनुसार माता सीता द्वारा वीर बजरंग बली हनुमानजी को अमरता का वरदान दिया था।

हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है। इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली का ध्यान लगाने से श्रीराम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का दाता कहा जाता है। कहते हैं हनुमान जी का नाम जपने से भक्तों के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। इन्हें कई नामों से जाना जाता है। हनुमान जी को संकट हरने वाला भी कहते हैं।

मंगलवार के दिन हनुमान जी के साथ मंगल ग्रह की पूजा भी की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि कुंडली में मांगलिक होने पर जातक के विवाह में देरी भी हो सकती है। मंगल ग्रह के मांगलिक प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन इन मंत्रों के जाप से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है।

मंगल ग्रह का प्रार्थना मंत्र-
‘ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।’

मंगल गायत्री मंत्र
ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय
धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात।

मंगल ग्रह का तांत्रिक मंत्र-
-ॐ हां हंस: खं ख:
-ॐ हूं श्रीं मंगलाय नम:
-ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:

मंगल का नाम मंत्र
ॐ अं अंगारकाय नम: ॐ भौं भौमाय नम:”
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना
मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।

धार्मिक मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से जीवन में सुख-समृद्धि, शांति का आगमन होता है। आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से स्नान-ध्यान के बाद कम से कम 11 बार इन मन्त्रों का जाप अवश्य करें। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

“ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्”
नियमित रूप से पूजा के समय इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा से पहले इस मंत्र का उच्चारण करने से लाभ प्राप्त होता है।

अन्य उपाय:

  • मंगलवार के दिन नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
  • मंगलवार के दिन मंदिर जाएं और हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं।
  • नियमित रूप से हनुमान जी का ध्यान करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • आज के दिन सुंदरकांड सहित रामचरितमानस का पाठ भी कर सकते हैं।

Related posts

UP IAS Transfer यूपी में सीएम योगी ने बड़े स्तर पर किए 46आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, संजय प्रसाद समेत कई अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट 

admin

Apple Event Hi-tech mobile iPhone 15 launch : हाइटेक मोबाइल लॉन्च : एप्पल ने अपना 15वीं सीरीज आईफोन धमाकेदार लॉन्च किया, कंपनी ने राखी इतनी कीमत

admin

VIDEO G-20 Summit Delhi : भारतीय स्टाइल में विदेशी मेहमान : जी-20 समिट में भाग लेने आए दुनिया के शक्तिशाली नेता पीएम मोदी के साथ पैदल चलकर राजघाट पहुंचे, ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक लाल छाता लगाकर दिखाई दिए, पहली बार दिखाई दिया ऐसा नजारा

admin

Leave a Comment