28 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch Horoscope and punchang
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

28 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 28 मार्च 2024

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- गुरुवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – स्वाती
योग – हर्षण
करण- वव
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:55
🌑सूर्यास्त:- 6:13
🪷आज का व्रत व विशेष:- श्री गणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत चं.उ. रा. 8:58 ।
🌸आने वाला व्रत व विशेष:- रंगपंचमी- शनिवार ।
🌞पाक्षिक सूर्य- उ.भा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
दधीचि की हड्डी से तीन अस्त्र बने थे ।
🌚 राहु काल:- दिन के 1:36 से 3:08 बजे तक ।

   🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

क्रोध भी उसे पर किया जाता है जिस को लोग अपना समझते हैं गैरों पर क्रोध करने से का क्या लाभ होता है ।

28 मार्च का राशिफल—–

मेष

आज का दिन अपने आपका ख्याल रखने की जरूरत है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज अपने परिवार के साथ कुछ बातों को लेकर आपसी कल झगड़ा हो सकता है। आज आप कोई नया कार्य शुरू न करें, नहीं तो नुकसान संभव है। वाणी पर संयम रखें, वाद विवाद से दूर रहें।

वृषभ

आज का दिन बहुत अच्छा है आज आपके अपने पुराने मित्रों से संबंध सुधरेंगे। आज का दिन किसी विशेष कार्य की पूर्ति कराएगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है, आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार में मेहमानों का आना रहेगा। आज पुरानी बातों को बुलाकर जिंदगी की नई शुरुआत करें।

मिथुन

आज का दिन बहुत अच्छा है, आज अपने मित्रों से मिलना होगा। आज अपने साथियों के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। हर्ष और उल्लास आज मन में रहेगा। परिवार के साथ आज का दिन शानदार रहने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। किसी भी मामले में उतावलापन करना आज आपके लिए ठीक नहीं रहेगा।

कर्क

आज का दिन स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ी चिंतित रहेंगे। परिवार में कुछ बातों को लेकर आपसी मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न होगी। व्यापार-व्यवसाय में सोच विचार कर बड़ा निवेश करें। आज वाहन आदि चलाते समय सावधानी रखें। किसी विशेष कार्य के लिए आज आपको बाहर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

सिंह

आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का रहेगा, हालांकि आपको अपने कार्य में दबाव का सामना करना पड़ेगा। परिवार में आपसी सामंजस्य बनाने में आज आप सफल रहेंगे। प्रॉपर्टी आदि विवाद के कारण आप न्यायालय पक्ष के कार्य में उलझ सकते हैं। आज वाणी पर संयम रखें विवाद से दूर रहें।

कन्या

आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। परिवार और मित्रों के साथ आज का दिन बहुत अच्छा निकलने वाला है। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे, आज घर में आपके कार्य की प्रशंसा होगी। आज आप किसी विशेष कार्य के पूर्ण होने से प्रसन्न दिखाई देंगे। आज का दिन आपकी व्यक्तिगत कोई पुरानी दुश्मनी खत्म होगी।

तुला

आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपके किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, साथ ही आज आपको व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। आज का दिन किसी नए कार्य की योजना बन सकती है। घर में माहौल शानदार रहेगा, बच्चों और परिवार के साथ आज का दिन आप बहुत अच्छा बिताने वाले हैं।

वृश्चिक

आज का दिन आप थोड़ा संभल कर चलें, आज शत्रु पक्ष आप पर हावी हो सकते हैं। किसी पर भी भरोसा करना आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आज किसी से मन की बात न करें, नहीं तो आपका बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है। पारिवारिक विवाद से आज आप दूर रहे, वाणी पर संयम रखें।

धनु

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ सकती हैं, पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में विरोधी वर्ग आपके कार्य को बिगाड़ सकते हैं। यात्रा आदि पर आज सावधानी रखें। किसी विशेष कार्य के लिए आज आपका चयन किया जा सकता है।

मकर

आज का दिन आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपका कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। आज घर परिवार के लोगों के साथ आपका समय बहुत अच्छा बीतने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में कोई नया अवसर आज आपको प्राप्त होगा।

कुंभ

आज का दिन बहुत अच्छा कहा जा सकता है किसी नए कार्य की शुरुआत करना आज आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रॉपर्टी आदि में निवेश का विचार बना रहे हैं, तो आज का दिन अच्छा है। आज किसी मित्र से आपको बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है। परिवार में चल रहे आपसी तनाव खत्म होंगे।

मीन

आज आप स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान नजर आएंगे। मौसम के हिसाब से आज अपने खानपान पर नियंत्रण रखें। बाहर की यात्रा पर जाएं, तो स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आज किसी व्यक्ति से आपके मतभेद बढ़ सकते हैं, वाणी पर संयम रखें।

Related posts

27 जुलाई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Uttarakhand Haridwar Heavy Rain : मानसून की पहली बारिश में ही धार्मिक नगरी हरिद्वार हुई जलमग्न, खुली व्यवस्थाओं की पोल

admin

Uttarakhand Kumaon University New vice chancellor प्रो. दीवान सिंह रावत कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे

admin

Leave a Comment