भारत में जातीय जनगणना कराने की तारीखों का हुआ एलान, केंद्र ने दी हरी झंडी, दो चरणों में कराई जाएगी, पहाड़ी राज्यों में पहले होगी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड राष्ट्रीय

भारत में जातीय जनगणना कराने की तारीखों का हुआ एलान, केंद्र ने दी हरी झंडी, दो चरणों में कराई जाएगी, पहाड़ी राज्यों में पहले होगी





केंद्र की मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना की तारीखों का एलान कर दिया है। पिछले काफी समय से भारत में जातीय जनगणना कराने को लेकर इंतजार भी किया जा रहा था। आखिरकार केंद्र सरकार ने बुधवार, 4 जून को जातिगत जनगणना कराने की हरी झंडी दे दी।
देश में जातीय जनगणना दो फेज में कराई जाएगी। इसका पहला चरण एक अक्टूबर 2026 से शुरू होगा। वहीं दूसरे चरण की शुरुआत एक मार्च 2027 से होगी। पहले फेज में जातिगत जनगणना चार राज्यों में कराई जाएगी। जिसमें पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। बता दें कि देश में पिछली बार जनगणना साल 2011 में हुई थी।



भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि जातियों की गणना के साथ-साथ जनगणना-2027 को दो चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है। जनगणना-2027 के लिए संदर्भ तिथि मार्च, 2027 के प्रथम दिन 00:00 बजे होगी। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के असमकालिक बर्फीले क्षेत्रों के लिए संदर्भ तिथि अक्टूबर, 2026 को होगी। जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 के प्रावधान के अनुसार उपरोक्त संदर्भ तिथियों के साथ जनगणना कराने के आशय की अधिसूचना संभवतः 16.06.2025 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी। भारत की जनगणना, जनगणना अधिनियम, 1948 और जनगणना नियम, 1990 के प्रावधानों के अंतर्गत की जाती है। भारत की पिछली जनगणना 2011 में दो चरणों में की गई थी।



जनगणना 2021 को भी इसी तरह दो चरणों में आयोजित करने का प्रस्ताव था, पहला चरण अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान और दूसरा चरण फरवरी 2021 में आयोजित किया जाना था। 2021 में आयोजित की जाने वाली जनगणना के पहले चरण की सभी तैयारियां पूरी हो गई थीं और 1 अप्रैल, 2020 से कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में क्षेत्रीय कार्य शुरू होने वाला था। हालांकि, देश भर में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण जनगणना का काम स्थगित करना पड़ा।

Related posts

Uttarakhand उत्तराखंड की धामी सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, 6 जिलों के डीएम भी हटाए गए, 21 पीसीएस अफसर भी बदले

admin

Ratan Tata Death : देश के लिए बड़ी छति, 140 करोड़ लोगों ने खो दिया अपना “अनमोल रतन”, रतन टाटा को सादगी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा

admin

उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की हुई घोषणा, इस तिथि को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे

admin

Leave a Comment