26 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

26 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल

🌺🌼आज का पंचांग 🌼 🌺


दिनांक – 26 अप्रैल 2025

दिन – शनिवार

संवत्सर – सिद्धार्थ

विक्रम संवत् – 2082

शक संवत – 1947

कलि युगाब्द – 5127

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत

मास – वैशाख

पक्ष – कृष्ण

तिथि – त्रयोदशी सुबह 08:27 तक,तत्पश्चात् चतुर्दशी प्रातः 04:49 अप्रैल 27 तक, तत्पश्चात्  अमावस्या

नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद प्रातः 06:27 तक, तत्पश्चात् रेवती रात्रि 03:39 अप्रैल 27 तक, तत्पश्चात् अश्विनी

योग – वैधृति सुबह 08:42 तक, तत्पश्चात् विष्कम्भ प्रातः 04:35 अप्रैल 27 तक, तत्पश्चात् प्रीति

राहुकाल – सुबह 09:24 से सुबह 11:01 तक

शसूर्योदय – 05:35

सूर्यास्त – 06:25

दिशा शूल – पूर्व दिशा में

व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि


                 🌼आज का सुविचार 🌼


आपका कार्य जितना अच्छा होगा उतना पहले असंभव ही नजर आएगा ।



26 अप्रैल का राशिफल ——




मेष


आज का दिन उतार-चढ़ाव का रहेगा, आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। परिवार में किसी आकस्मिक घटना का योग बन सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आपको हानि उठाना पड़ सकती है। वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें।


वृषभ


आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, आप किसी नए कार्य के शुभारंभ करते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे, मित्रों व संबंधियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ बाहर यात्रा आदि पर जा सकते हैं, आज किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभ के नए रास्ते खोलेगी।


मिथुन


आज आप भी किसी लंबी यात्रा आदि पर जा सकते हैं, वाहन आदि के उपयोग में सावधानी बरतें। आप किसी विशेष कार्य के न होने से परेशान हो सकते हैं। अपने किसी परिचित से वाद-विवाद बढ़ सकता है। परिवार में अपनों का साथ मिलेगा, व्यापार-व्यवसाय में घाटा उठाना पड़ सकता है। कोई बड़ी रकम व्यापार में यदि लगाएं, तो सोच विचार कर निर्णय लें।


कर्क


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं। कोई व्यक्ति विशेष से मिलना होगा, जिससे आगामी समय में लाभ के योग बनेंगे। आप व्यापार-व्यवसाय में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। कोई बड़ी डील या पार्टनरशिप आज आपको मिल सकती है। परिवार में अपनों का सहयोग मिलेगा, मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।


सिंह

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है, जिससे आगामी समय में आपको व्यापार आदि क्षेत्र में लाभ मिलेगा। आज आप कोई नया बड़ा काम भी शुरू कर सकते हैं। सहयोगियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। आप परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने चढ़ने जा सकते हैं, कोई नया मकान खरीद सकते हैं।


कन्या


आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलेगी। आज आपकी पदोन्नति हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। परिवार के लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आज परिवार के लिए कोई बड़ा निर्णय आप ले सकते हैं, जिसका असर आगामी समय में दिखाई पड़ेगा।


तुला


आज के दिन आप अपने स्वास्थ्य के कारण कुछ परेशान रह सकते हैं। किसी लंबी यात्रा पर जाने का योग बनेगा। किसी कार्य विशेष के लिए आज आपको अपने विरोधियों के सामने झुकना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं, परिवार में अपनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।


वृश्चिक


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है, पार्टनर से मतभेद दूर होंगे। बहुत दिन से जिस कार्य का सोच रहे हैं, किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से आज आप कार्य कार्य पूर्ण होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक लाभ होगा। कोई नई कार्ययोजना बनेगी परिवार में अपनों का सहयोग साथ प्राप्त होगा।

धनु



आज के दिन आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं, व्यापार-व्यवसाय में हानि उठाना पड़ेगी। कोई नया कार्य यदि शुरू करना चाहते हैं, तो यह समय उपयुक्त नहीं है। परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद का माहौल बनेगा। आप अपने मान-सम्मान में गिरावट महसूस करेंगे। वाहन आदि के चलाने में सतर्कता रखें, दुर्घटना हो सकती है।


मकर



आज आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य में आज आपको लाभ महसूस होगा। व्यापार-व्यवसाय में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा। आपको कोई बड़ा काम कार्यक्षेत्र में आज मिल सकता है। नौकरी वर्ग वालों को पदोन्नति मिल सकती है, परिवार में माहौल शानदार रहेगा। आप परिवार के लोगों के साथ बाहर कहीं जा सकते हैं।


कुंभ


आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा, सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। साथ ही स्वास्थ्य मौसम के कारण पकड़ सकते हैं, लेकिन व्यापार-व्यवसाय में आपको बड़ी सफलता आज मिल सकती है। आपका रुका हुआ कार्य फिर से शुरू हो सकता है। कोई बड़ी साझेदारी कार्यक्षेत्र में हो सकती है। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे, मान-सम्मान बढ़ेगा।


मीन


आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आपका अपने मित्र से पैसों को लेकर विवाद हो सकता है, जिस कारण आपसी मनमुटाव की स्थिति बनेगी। साथ ही स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको नुकसान हो सकता है। बड़ा ऑफर आपके हाथ से निकल सकता है। परिवार के लोगों से कुछ बातों को लेकर मतभेद बढ़ सकते हैं।

Related posts

26 फरवरी, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

himachal assembly election counting Live : हिमाचल की इन 10 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच तगड़ा मुकाबला जारी, सरकार बनाने में यहां से जीतने वाले प्रत्याशी निभाएंगी निर्णायक भूमिका

admin

ICC choose Virat Kohli player of the month : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया

admin

Leave a Comment