15 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

15 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 15 अप्रैल 2023


🌺 आज का पंचांग 🌺


दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – वैशाख
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- दशमी
नक्षत्र – श्रवण
योग – शुभ
करण- वणिज
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:40
🌞पाक्षिक सूर्य— अश्विनी नक्षत्र में
🌹आज का व्रत व विशेष:-जुड़िशीतल व पंचक (भदवा) आरंभ प्रातः 6:30.व समाप्ति बुधवार दि. 10:45 में ।
🌺आने वाला व्रत व विशेष:- वरुथिनी एकादशी व्रत सर्वेषां – रविवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
फाल्गुन मास और फाल्गुनी नक्षत्र में जन्म होने के कारण अर्जुन का नाम फाल्गुनी पड़ा ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 5:40 से 7:15 म. 1:35 से 3:10 व सा. 4:45 से 6:20 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 8:47 से 10:23 बजे तक ।



🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺


व्यक्ति का चिंतन सुंदर रहने से उन्हें संसार सुन्दर दिखता है ।




मेष राशि: आज नौकरी एवं व्यवसाय में काम का दबाव महसूस होगा, लेकिन व्यस्तता के बीच बेहतर प्रबंधन से अपने व्यक्तिगत जीवन में पार्टनर और बच्चों के लिए खुशी के पल निकाल लेंगे। कार्यक्षेत्र में अगर किसी से मनमुटाव चल रहा है तो आज उनके साथ आपका रिश्ता सुधरेगा आप दोनों एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं। व्यापार करने वाले लोगों को आज कुछ बेहतर अवसर मिलेगा जिससे आनंद महसूस करेंगे। लेकिन सेहत के मामले में सतर्कता बरतें, संयमित खान-पान आपके लिए बेहद जरूरी रहेगा।


वृषभ राशि: आज आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। सामाजिक कार्यों में आप सक्रिय रहेंगे। छात्रों को शिक्षकों से पूरा सहयोग मिलेगा जिससे शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन बेहतर होगा। कारोबार में किसी अनुभवी अथवा वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह और सहयोग की दरकार हो सकती है जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर रहेगी, लेकिन न चाहते हुए भी आपको कुछ अनचाहे खर्च करने पड़ सकते हैं। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा।



मिथुन राशि: आप लोगों के लिए आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यापार में कुछ नई डील फाइनल हो सकती है, इससे मन में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों को धन लाभ मिलेगा। भाई-बहनों की शादी की बात चल रही है तो आज इस संदर्भ में बात आगे बढ़ सकती है। परिवार में खुशी के पल बिताएंगे। भाई बहनों से स्नेह और सहयोग मिलेगा।


कर्क राशि: आज मानसिक रूप से कुछ विचलित रह सकते हैं। ऐसे में आज इन्हें धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए। विरोधी आज सक्रिय रहेंगे तो इनके प्रति भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है। नौकरी पेशा जातकों को आज धन लाभ मिलेगा। किसी को उधार दे रखा है तो आज धन वापस मिल सकता है, प्रयास कीजिए। दोस्तों के साथ आपको तालमेल बनाकर रखना होगा, क्योंकि इनसे संबंध बिगड़ने की आशंका दिखती है। आज कुछ जरूरी चीजों की खरीदारी भी आप कर सकते हैं।


सिंह राशि: आज चमकते नजर आ रहे हैं। नौकरी और व्यवसाय में स्थिति अनुकूल रहेगी, तरक्की के अवसर पाएंगे। अपकी योजना सफल होगी। आर्थिक मामलों में भाग्य का साथ मिलेगा। आय व्यय में संतुलन बनाए रख पाएंगे। कहीं से रुका हुआ धन भी आपको मिल सकता है। परिवार में शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन संभव है। वैसे आपके लिए सलाह है कि वाणी और व्यवहार में नम्रता बनाए रखें। साथ ही ध्यान रखें कि, आज जल्दबाजी में किया गया काम और निर्णय मुश्किल में डाल सकता है इसलिए संयम से काम लें।


कन्या राशि: आज कन्या राशि के जातक संतान के भविष्य को लेकर सोच विचार में रहेंगे और इस विषय में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। परिवार में माता और मातृ पक्ष के संबंधियों से आज वाद-विवाद बचना चाहिए नहीं तो कहासुनी हो सकती है। आज काम में सफलता पाने के लिए गंभीरता पूर्वक काम पर फोकस करना होगा। सेल्स मार्केटिंग और अकाउंट से जुड़े लोगों को कुछ नया काम मिल सकता है और व्यस्त हो सकते हैं। सेहत के मामले में अपना ध्यान रखें। सर्दी जुकाम और दबी हुई परेशानी फिर उभर सकती है।


तुला राशि: अपने रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। अगर आज आप कोई निवेश करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए भी दिन अच्छा रहेगा और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े जातकों को आज लाभ मिलेगा, कमाई में वृद्धि हो सकती है। कहीं से धन की प्राप्ति भी संभव है। लंबी दूरी की यात्रा का योग भी बन रहा है। कृषि कार्य से जुड़े लोगों को आज विशेष लाभ मिलता नजर आ रहा है। आज शाम को परिजनों के बीच किसी बात चर्चा हो सकती है।


वृश्चिक राशि: आज का दिन मिलाजुला रह सकता है। इसलिए बिना सोचे समझे कोई भी फैसला न लें, नहीं तो यह आपको मुश्किल में डाल देगा। कारोबार में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आज आपको अपने पिता की सलाह की जरूरत पड़ेगी। अगर आप कोई डील फाइनल करने वाले हैं तो वह भी आज थोड़ी मुश्किल से पूरी हो जाएगी। आर्थिक मामलों में दिन खर्चीला रह सकता है। जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा, जो आपको मानसिक बल प्रदान करेगा।


धनु राशि: आज सितारे कह रहे हैं कि, यदि आपका कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो वह आज समाप्त हो जाएगा। घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है, कुछ नए लोगों से भी आपका संपर्क हो सकता है। आज जीवनसाथी के साथ किसी बात पर मतभेद होने की भी आशंका है। अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दिन अच्छा है इसलिए आलस्य का त्याग कर आगे बढ़ें।


मकर राशि: आज सितारे कह रहे हैं कि इन्हें कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा। कारोबार में आज इनकी अच्छी इनकम होगी। आज वक्त आपके साथ है इसलिए निर्णय लेने में बहुत सोच विचार न करें और ना काम को टालें। आज आप राजनीतिक क्षेत्र में भी प्रतिष्ठा और प्रसिद्धि पा सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को आज कार्यक्षेत्र में संभलकर रहना होगा, नहीं तो विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। पारिवारिक जीवन में आपका किसी बात पर जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं होगी। शॉपिंग भी आज कर सकते हैं।



कुंभ राशि: आज का दिन कुल मिलाकर अनुकूल रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में चली आ रही समस्य़ाओं का समाधान निकालने में कामयाब होंगे। इंश्योरेंस और फाइनेंस के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आज बेहतर अवसर और लाभ मिलेगा। व्यापार के सिलसिले में कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है। महिलाओं को मायके पक्ष से सहयोग और लाभ मिल सकता है। छात्रगण आज अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी की सलाह से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।


मीन राशि: आज मीन राशि वाले अपनी चतुराई से सभी समस्याओं का समाधान निकालना पाएंगे। साथ ही आज आपकी सफलता को देखकर लोगों के मन में आपके प्रति द्वेष का भाव भी आ सकता है। लेकिन आपको उनकी परवाह न करते हुए आगे बढ़ना है। आज माता के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। पारिवारिक जीवन में प्रेम और तालमेल रहेगा। रुचिकर खान-पान का आनंद लेंगे। घर के बड़ों से आशीर्वाद मिलेगा।

शनिवार के दिन ऐसे करें हनुमान जी की पूजा तो शांत रहेंगे शनिदेव…


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को प्रसन्न है। इस दिन शनिदेव की पूजा करने का विधान है। शनिवार के दिन भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से भी विशेष फल की प्राप्ति होती है। हनुमान जी के आशीर्वाद से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है और शनि के अशुभ प्रभाव जीवन में नहीं पड़ते हैं। आइए, जानते हैं वो आसान उपाय, जिसको करने से शनि दोषों से मुक्ति मिल सकती है….

शनिग्रह को शांत करने के लिए करें बजरंगबली की पूजा
बजरंगबली ने शनि महाराज को कष्टों से मुक्त कराया था और उनकी रक्षा की थी इसलिए शनि देवता ने यह वचन दिया था की हनुमानजी की उपासना करने वालों को वे कभी कष्ट नहीं देंगे। शनिदेव या साढ़ेसाती की वजह से होने वाले कष्टों के निवारण हेतु हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए।

ऐसे करें हनुमानजी की पूजा
बजरंगबली की पूजा से शनि का प्रकोप शांत होता है। उनकी पूजा से सूर्य व मंगल के साथ शनि की शत्रुता व योगों के कारण उत्पन्न कष्ट भी दूर हो जाते हैं। हिंदू धर्म में मंगलवार और शनिवार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आदर्श दिन माने गए हैं। यह दोनों दिन उन्हें प्रिय हैं।
आइए जानें कैसे करें मंगलवार-शनिवार के दिन पूजा…..
– मंगलवार-शनिवार को सूर्योदय के समय नहाकर श्री हनुमते नमः मंत्र का जप करें।
– मंगलवार-शनिवार को सुबह तांबे के लोटे में जल और सिंदूर मिश्रित कर श्री हनुमानजी को अर्पित करें।
– लगातार दस मंगलवार-शनिवार तक श्री हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं।
– हर मंगलवार-शनिवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।
– 10 मंगलवार-शनिवार तक हनुमान मंदिर में केले का प्रसाद चढ़ाएं।
– चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें।
कहते है कि यह उपाय लगातार 3 मंगलवार और शनिवार के दिन करने से शीघ्र सफलता मिलती है। साथ ही आप पर शनिदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहता है।

Related posts

21 नवंबर रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

1 दिसंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

22 जून, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment