4 अप्रैल, सोमवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

4 अप्रैल, सोमवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 04 अप्रैल 2022

? आज का पंचांग ?

दिन – सोमवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – भरणी
योग – विष्कुम्भ
करण- गर
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
?सूर्योदय- 5:52
?आज व्रत व विशेष:- चन्द्रघंटा देवी दर्शन व श्रीगौरी तृतीया व्रत ।
?आने वाला व्रत व विशेष:- चैती छठ नहाय -खाय – मंगलवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:23 से 8:56 एवं 3:06 से 4:38 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
बालि के पिता इन्द्र थे ।
? राहु काल :- दिन के 7:20 से 8:54 बजे तक ।


??आज का सुविचार??


पूरी दुनिया जीत सकते हैं संस्कार से और जीता हुआ भी हार जाते हैं से ।



4 अप्रैल का राशिफल—-




मेष: आज का दिन बहुत शुभ रहने वाला हैl बुद्ध एवं चंद्र का लक्ष्मीनारायण योग आपकी ही राशि में बन रहा सुख सौभाग्य और समृद्धि का योग है। समय बहुत ही अनुकूल है। धन संबंधी चिंताएं दूर होंगी पैसे की आवक रहेगी बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी। अटका हुआ धन प्राप्त होगा। परिवार में मनमुटाव की स्थिति बन रही है। पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है। धैर्य से काम लें।


वृषभ: आज संभलकर चलने का दिन है। बुद्ध एवं चन्द्र आपके 12 वें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। खर्चों की अधिकता रहेंगी l व्यापार बिज़नेस में घाटा हो सकता है। अनावश्यक खर्चों पर कंट्रोल करें। कार्यालय में वाद विवाद की रिस्थिति बन सकती है वाणी पर संयम रखें। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l भाई बहनों से रिश्तों के प्रेम बढ़ेगा । छात्रों के लिए समय बेहतर है। प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तम परिणाम देखने को मिलेंगे।

मिथुन: दिन की शुरुआत बेहद खास रहने वाली है। बुद्ध एवं चन्द्रमा आपके लाभ भाव में गोचर कर रहे हैं आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। शेयर बाजार, लॉटरी सत्ता से लाभ हो सकता है।किसी पुरानी समस्या का समाधान होगा। आर्थिक विकास की नई योजनाओं पर विचार करेंगे। परिवार के साथ सुख शांति का अनुभव करेंगे। दो को शादी में बदलने का अच्छा समय है।

कर्क: आज का दिन व्यस्तता में बीत जाएंगे। काम का बोझ अधिक रहेगा। प्रोफेशनल जीवन एवं व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बैठाकर चले। जिन योजनाओं पर आप विचार कर रहे थे वह पूर्ण होंगे। पिता का सहयोग प्राप्त होगा। पूंजीनिवेश सोच समझकर करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। घर परिवार में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। परिजन से मिलकर मानसिक शान्ति का अनुभव करेंगे।

सिंह: आज का दिन भाग्यशाली सिद्ध होगा। बुद्ध एम चन्द्रमा की युति आपके भाग्य स्थान पर हो रही है। भाग्य का पूरा साथ मिलेंगे जिन आर्थिक योजनाओं पर आप काम कर रहे थे निर्विघ्न पूर्ण हो जाएंगी। कार्यक्षेत्र में अगर आप बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो वह पूर्ण होंगे । परिवारजनों के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति होगी उत्तम परिणाम मिलेंगे ।

कन्या: दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रहेंगी परन्तु ज्यों ज्यों दिन आगे बढ़ेगा समय ठीक हो जाएगा। किसी नए काम अथवा बड़े काम की आज शुरुआत न करें बल्कि जो काम चल रहे हैं उन्हें ही पूर्ण करें। यात्रा करते समय सावधानी रखें सामान गुम हो सकता है l वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक मदद मिलेंगे। छात्रों के लिए समय कठिन रहेगा मेहनत अधिक करनी पड़ेगी।

तुला: आज का दिन शुभ रहेगा। व्यापार बिज़नेस में अच्छा लाभ मिल सकता है। धन का आगमन होगा। किसी बड़ी योजना पर पूँजी निवेश कर सकते हैं। कार्यालय में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है ऑफिस पॉलिटिक्स में फंस सकते हैं। अपने गोपनीय बातों को किसी से साझा न करें। घर में सुख शांति रहेगी माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

वृश्चिक: आज का दिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। छोटी मोटी तकलीफ हो सकती है। शारीरिक थकावट महसूस कर सकते हैं। कार्यालय में काम का बोझ अधिक रहेगा किसी से उलझें नहीं शांति से सभी कार्य पूर्ण करें। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। जीवनसाथी पर अपने विचार थोपने का प्रयास न करे बैलेंस बनाकर चलें।

धनु: आज का दिन खूब मेहनत करेंगे। मेहनत का पूर्ण फल आपको जरूर मिलेगा । रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े जातकों को सफलता प्राप्त होगी। मीडिया एवं पत्रकारिता से जुड़ें हुए लोगों को आज विशेष दर्जा प्राप्त हो सकता है। कार्यालय में आपका नाम हो सकता है उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। धन लाभ के पूर्ण योग है। लॉटरी सट्टा शेयर बाजार से लाभ हो सकता है। परिवार में सुख शांति रहेंगी। विद्यार्थियों को मेहनत का पूरा फल मिलेंगे।

मकर: आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l भूमि भवन खरीदने के काम में रोड़े अटक सकते हैं।पूंजी निवेश ध्यानपूर्वक करें पैसा अटक सकता है। कार्यालय में मन नहीं लगेगा कुछ चिंताओं से मन ग्रस्त रह सकता है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। छात्रों को मनोवांछित परिणाम नहीं मिलेंगे बेहतर प्रदर्शन करने के लिये अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।

कुंभ: आज का दिन आप स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहेंगी। छोटे भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। सभी कार्य निर्विघ्नं पूर्ण होंगे। खर्चों की अधिकता रहेंगी जिसका असर आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है। पूंजी निवेश से बचें। परिवार में कोई बीमार हो सकता है जिसकी सेवा शुश्रूषा में समय व्यतीत होगा। बच्चों के बीच मन प्रसन्न रहेगा। छात्रों को मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे।

मीन: आज आप अधिक प्रसन्न रह सकते हैं। काम करने में रुचि बढ़ेगी। सभी का सहयोग प्राप्त होगा।सरकारी कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगे। कार्यक्षेत्र में उन्नति के आसार हैं। नौकरी बिज़नेस में अधिक मेहनत से अधिक लाभ प्राप्त होगा। कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलेंगे l नेम फेम मिल सकता है।परिवार के सहयोग से कई समस्याओं का समाधान होगा।

Related posts

5 अक्टूबर, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

12 फरवरी , सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin


चार धाम में अब नई व्यवस्था, बाबा केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने के समय में किया बदलाव

admin

Leave a Comment