🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक:- 22 अप्रैल 2024
दिन:- सोमवार
युगाब्दः- 5126
विक्रम संवत- 2081
शक संवत -1946
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- चतुर्दशी
नक्षत्र – हस्त
योग – हर्षण
करण- गर
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:30
🌑सूर्यास्त:- 6:24
🌺आज का व्रत व विशेष:- प्रदोष चतुर्दशी व्रत ।
🌸आने वाला व्रत व विशेष:-चैत्र पूर्णिमा व हनुमद्ध्वजदान – मंगलवार ।
🌞पाक्षिक सूर्य- अश्विनी नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
संजीवनी विद्या सीखने के लिए कच गुरु शंकराचार्य के पास गए थे ।
🌚 राहु काल:- प्रातः के 7:06 से 8:43 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
सोच सकारात्मक रहने से सब कुछ अच्छा नजर आता है ।
22 अप्रैल का राशिफल—–
मेष
आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान रह सकते हैं। परिवार और आप मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। कोई पुराना पारिवारिक विवाद सामने आएगा, जिस कारण परिवार में मानसिक तनाव की स्थिति बनेगी। व्यवसाय में कोई बड़ा फेरबदल आज न करें नहीं, तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वृषभ
आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बन रहे हैं। आज आप कोई पुराना कार्य छोड़ सकते हैं। किसी नए कार्य की शुभारंभ और लंबी पार्टनरशिप कार्यक्षेत्र में हो सकती है, जिस कारण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पत्नी और बच्चों के लिए आज आप कपड़े ज्वेलरी आदि खरीद सकते हैं। साथ ही परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।
मिथुन
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। कोई रुका हुआ पुराना कार्य आज पूरा होगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव दिखाई पड़ेगा। व्यवसाय में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही कोई नया कार्य आज आप शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा। साथ ही आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
कर्क
आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पत्नी से चल रहे मतभेद दूर होंगे। व्यापार में लाभ प्राप्त होगा। साथ ही किसी विशेष व्यक्ति के संपर्क से कोई बड़ा कार्य आपको आज मिल सकता है। परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा। कोई सुखद समाचार परिवार में प्राप्त होगा।
सिंह
आज आप शारीरिक तौर से काफी कमजोर महसूस करेंगे, जिस कारण आपका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। आज आपके हाथ आया हुआ काम निकाल सकता है। आपके पार्टनर आपको बड़ा धोखा दे सकते हैं। वाणी पर संयम रखें। वाहन आदि के चलने में सावधानी बरतें।
कन्या
आज आप वाहन चलाने में सावधानी रखें नहीं, तो दुर्घटना के शिकार हो सकते है। आज आपका मन अशांत रहेगा। साथ ही भावुकता में कोई भी डिसीजन कार्यक्षेत्र में न लें नहीं, तो इसका परिणाम आपके लिए अच्छा नहीं होगा। आज किसी भी व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें।
तुला
आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य न होने से आप मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं। आर्थिक स्थिति के कारण आपको किसी से मदद मांगना पड़ सकता है। व्यापार में गिरावट महसूस होगी। साथ ही परिवार में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं।
वृश्चिक
आज के दिन अत्यधिक भागदौड़ के कारण शारीरिक दृष्टि से आप परेशान होंगे। साथ ही मौसम के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आज कोई विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होने से आपको आर्थिक तौर से लाभ हो सकता है। व्यापार में बड़ा निवेश आज न करें। साथ ही परिवार को लेकर कोई बड़ी उलझन आज आपके सामने आ सकती है।
धनु
आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिस कारण आपका मन आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा रहेगा। आज आपका मन शांत रहेगा। आज आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जिसमें आपका लोग साथ देंगे। आज परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है। साथ ही पत्नी और बच्चों के लिए आज आप कुछ बचत कर सकते हैं।
मकर
आज आपके परिवार में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण आप काफी परेशान दिखाई पड़ेंगे। साथी ही आप आर्थिक स्थिति से परेशान हो सकते हैं। इसके अलावा किसी से अपनी पर्सनल बातें साझा न करें नहीं, तो आपके साथ बड़ा धोखा हो सकता है। वहीं, पत्नी और बच्चों के लिए आज आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं।
कुंभ
आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें नहीं, तो आप अपना बना बनाया काम बिगाड़ सकते हैं। साथ ही आज किसी भी प्रकार का विवाद करना आपके लिए भारी नुकसानदायक रहेगा। अच्छा होगा वाणी पर कंट्रोल रखें। इसके अलावा अधिकारी वर्ग से मतभेद बढ़ सकता है। व्यवसाय में सामान्य स्थिति रहेगी। परिवार में विरोधी बढ़ेंगे।
मीन
आज आप अपनी पर्सनल लाइफ में कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं, जिस कारण आपका परिवार और आप काफी प्रभावित होंगे। आज स्वास्थ्य को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी। व्यापार में आप किसी बड़े डील का हिस्सा बन सकते हैं, जिस कारण आय के स्रोत बढ़ेंगे। परिवार में आपसी विवाद खत्म होंगे।