19 मई, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 11, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

19 मई, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 19 मई 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- शुक्रवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- अमावस्या
नक्षत्र – भरणी
योग – शोभन
करण- चतुरघ्न
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:12
🌞पाक्षिक सूर्य— कृत्तिका नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
भीमसेन ने द्रोणाचार्य को रथ सहित उठाकर फेंक दिया था ।
🌹आज का व्रत व विशेष:- ज्येष्ठ अमावस्या व वटसावित्री (बरसाईत) पूजन शुभ समय 11:55 से 12:40 के बीच ।
🌺आनेवाला व्रत व विशेष:- रम्भा तृतीया – सोमवार ।
🌚 राहु काल:- दिन के 10:14 से 11:55 बजे तक ।

   🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺 

अपने कर्मों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए फल की चिंता में परेशान नहीं रहना चाहिए ।

19 मई का राशिफल—–

मेष राशिफल : आज कामकाज में सफलता हासिल होगी। हालांकि, आज आपके लिए कोई नई परेशानी खड़ी हो सकती है। इसलिए यदि आप आज कोई भी काम करते है तो बहुत सोच समझकर ही कोई काम करें। आज शाम के समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। संतान के भविष्य को लेकर आज आपको कुछ ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आज रात का समय आप परिजनों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने व्यापार के लिए परिवार वालों से सलाह ले सकते हैं।

वृषभ राशिफल : वृषभ राशि के जातकों को आज व्यापार से संबंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। अगर आज आप जमीन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी दस्तावेज जरूर जांच लें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। हालांकि, आज आपके आर्थिक कार्यों से संबंधित कामकाज में कुछ विलंब हो सकता है जिससे आप निराश हो सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों को दफ्तर में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से उन्हें खत्म करने में सफल रहेंगे।

मिथुन राशिफल : आज अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है। आज का दिन आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा और इस वजह से दिन अस्त-व्यस्त भी रहेगा। छात्र अगर किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो उनके लिए दिन बेहतरीन रहेगा। आज आप अपने कार्य व्यवसाय को लेकर गंभीर रहेंगे लेकिन किसी कमी के कारण आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा। यदि आपकी कोई वस्तु गुम हो गई थी तो आज मिल सकती है जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

कर्क राशिफल : कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन कुछ बदलाव लेकर आने वाला है। आज यदि आप कोई नया काम करते हैं तो उसमें कुछ समय के लिए रुकावट आ सकती है, लेकिन कुछ समय बाद आपके सारे काम पूरे हो जाएंगे। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के कार्यक्रमों में आज कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं जिससे आप चिंतित रहेंगे। संतान को कार्यक्षेत्र में प्रगति करते देख आपको प्रसन्नता होगी और उसके भविष्य को लेकर आपकी चिंता कम होगी।

सिंह राशिफल : सिंह राशि के जातक आज जो भी काम करेंगे उसे लेकर मन में भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। लेकिन यदि आप किसी कार्य को पूरा कर पाएंगे तो उसमें आज आपको सफलता अवश्य मिलेगी। व्यापारियों की आय में वृद्धि होने से खर्च बढ़ सकते हैं। घर का सकारात्मक माहौल आज आपके मूड को खुश करने के लिए काफी अच्छा है। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला चल रहा है तो आज किसी अधिकारी के सहयोग से सुलझ जाएगा, जिसमें आपको सफलता मिलेगी।

कन्या राशिफल : कन्या राशि के लोगों को आज रचनात्मक कार्य करने का मौका मिलेगा और आपके अंदर छिपी प्रतिभा भी बाहर आएगी, जिसमें आप सफल भी होंगे। यदि आज आपको अपने व्यापार के लिए कोई फैसला लेना है तो सोच समझकर लें, नहीं तो आने वाला समय में आपको परेशानी हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को आज अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही आज कार्यस्थल पर आपके शत्रु परास्त होंगे। आज परिवार में किसी से आपकी माता की अनबन हो सकती है।

तुला राशिफल: तुला राशि के लोग अपने भविष्य की योजना को लेकर जीवनसाथी के साथ चर्चा आदि कर सकते हैं। पूर्व में किए गए कार्यों के लिए आज आपको सम्मान मिल सकता है। ससुराल पक्ष से कोई फायदा होता नजर आ रहा है। लव लाइफ में आज आपको किसी बात को लेकर समझौता करना पड़ सकता है। नौकरी से जुड़े जातक आज समय से पहले अपना काम करेंगे जिससे आपके शत्रु आपसे परेशान रह सकता है। आज आपको अधिकारियों से तारीख सुनने को मिल सकती है।

वृश्चिक राशिफल : दिन काफी अच्छा है। आज आपके सामाजिक क्षेत्र में वृद्धि होगी। आज आप समाज की भलाई के लिए कुछ ऐसा काम करेंगे जिससे लोगों की मदद करने में आपको मानसिक शांति मिलेगी और आपके मित्रों की संख्या में भी वृद्धि होगी। आज आपको अपने माता-पिता की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा और उनके सहयोग से आपको पारिवारिक व्यवसाय में सफलता मिलेगी। दफ्तर में आज काम के लिए माहौल कुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहा है। किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में किसी से कहासुनी हो सकती है। आपको सलाह है कि धैर्य से काम लें। वहीं, आज आपकी लव लाइफ काफी खुशनुमा रहने वाली है।

धनु राशिफल : आज का दिन थोड़ा कठिन रहने वाला है। साथ ही आज अविवाहित योग्य लोगों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आ सकता है। वहीं, आज इस राशि के विद्यार्थियों को अपने क्षमता परखने का अच्छा मौका मिलेगा। आज किसी बात को लेकर पिता के साथ आपकी बहस हो सकती है। जिससे घर का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। व्यापार में आज काम कम है, लेकिन धन लाभ अधिक हो सकता है, जिससे धन का आगमन होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शाम को आप अपने जीवनसाथी को घुमाने ले जा सकते हैं।

मकर राशिफल : आज अपनी मेहनत के अनुसार, फल नहीं मिल पाएगा। व्यापार के सिलसिले में आज आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। विदेश से व्यापार करने वाले जातकों को आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। यदि संतान के विवाह में कोई समस्या आ रही थी तो आज आप उसमें पिता की सलाह लेंगे। शाम को आज आप अपने परिजनों के साथ दूरदर्शन आदि के लिए जा सकते हैं।

कुंभ राशिफल : आज कार्यक्षेत्र में धैर्य के साथ काम करने की जरूरत है। आज आप दफ्तर में धैर्य और संयम से सभी समस्याओं का सफलतापूर्वक सामना करेंगे। बात करें आपकी लव लाइफ की तो आज आपकी लव लाइफ पहले के मुकाबले काफी अच्छी रहने वाली है आज आप अपने व्यापार में अपने विवेक से नवीनता लाने का प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने अधूरे लक्ष्यों को पूरा करने में अपने शिक्षक के सहयोग की जरूरत होगी। काफी समय से यदि कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं तो आज आप उन्हें पूरा करने के लिए तैयार रहेंगे।

मीन राशिफल : यदि व्यापार से संबंधित कोई डील आज फाइनल करना चाहते हैं तो उसे करते समय कोई टेंशन न लें। आज आपको अपने खर्चों पर काबू रखने में दिक्कत होगी, लेकिन अगर आप थोड़ी सख्ती दिखाएंगे तो यह संभव होगा। शाम को परिवार के सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी लोग अपनी समस्या लेकर आपके सामने आएंगे। आज आपके मार्गदर्शन से लोग लाभान्वित होंगे, इससे आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। माता-पिता की सेवा में रात गुजारेंगे।

शनि जयंती पर राशि अनुसार उपाय कर शनि देव को करें प्रसन्न, जानें 12 राशियों के उपाय

मेष राशि (Aries)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ खां खीं खूं सःमन्दाय स्वाहाः” मंत्र की एक माला जाप करें. और काले-तिल एवं तेल का दान करें.

वृषभ राशि (Tauras)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ ऐं हृं श्रीं शनैश्चराय नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें. और काले व नीले कंबलों का दान करें.

मिथुन राशि (Gemini)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र की तीन माला जाप करें. और गरीब व्यक्ति को काले कपड़े का दान करें.

कर्क राशि (Cancer)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ मन्दचेष्टाय नमः” मंत्र 11 मिनट तक जाप करें. और तेल, तिल, उड़द का दान करें.

सिंह राशि (Leo)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ वरेण्याय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें. और अपनी श्रद्धानुसार काले गुलाब जामुन का शनि महाराज को भोग लगाकर गरीब व्यक्तियों में बांट दें.

कन्या राशि (Virgo)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ छाया-पुत्राय नमः” मंत्र की 3 माला का जाप करें और किसी गरीब व्यक्तियों को जूते या चप्पल का दान करें.

तुला राशि (Libra)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शर्वाय नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें. और किसी गरीब व्यक्ति को काले-वस्त्र और तेल का दान करें.

वश्चिक राशि (Scorpio)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वेशाय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें और लोहे का दान करें.

धनु राशि (Sagittarius)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वाभीष्ट-प्रदायिने नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें और काले छाते का दान करें.

मकर राशि (Capricorn)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें और गाय का दान करें, यदि गाय का दान नहीं कर सकते तो चांदी की बनी छोटी गाय का दान करें.

कुंभ राशि (Aquarius)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सुन्दराय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें और अपनी श्रद्धानुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को स्वर्ण का दान करें.

मीन राशि (Pisces)
शनि जयंती पर आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सौम्याय नमः” मंत्र की तीन माला का जाप करें. और काली वस्तुओं का दान करें.

Related posts

29 जुलाई, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

छठ महापर्व पर धामी सरकार ने उत्तराखंड में 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

admin

5 अप्रैल, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment