27 जनवरी, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

27 जनवरी, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 27 जनवरी 2023


🌺 आज का पंचांग 🌺


दिन – शुक्रवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- षष्ठी
नक्षत्र – रेवती
योग – सिद्ध
करण- तैतिल
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:43
🌞पाक्षिक सूर्य— श्रवण नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष:- पंचक(भदवा) समाप्ति आज रा. 12:45 ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- अचला सप्तमी- शनिवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
आचार्य द्रोण का बध धृष्टद्युम्न ने किया था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:21 से 12:01 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 10:49 से 12:11 बजे तक ।


🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺


जिंदगी में कामयाब हो जाने पर चैनियत का नींद सो पाते हैं सज्जन पुरुष ।



27 जनवरी का राशिफल—–



मेष राशि: आज भाग्य के कारण बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों की मेहनत ऑफिस में रंग लाएगी और शुभ समाचार भी प्राप्त होंगे। काफी दिनों बाद स्वास्थ्य मजबूत बना रहेगा। दांपत्य जीवन में किसी सदस्य को लेकर कुछ तनाव हो सकता है। लव लाइफ वालों का दिन सामान्य रहेगा और पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ाने का मौका मिलेगा।


वृषभ राशि: आज आपको चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। कंफर्ट जोन से बाहर आएंगे, तभी आपके काम बनेंगे, अन्यथा तनाव से सेहत बिगड़ सकती है। भाग्य का साथ मिलने से कम मेहनत में भी काम बनेंगे। साथ ही काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल रहेंगे। शादीशुदा लोगों का जीवन अच्छा रहेगा और लव लाइफ वाले पार्टनर के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा।


मिथुन राशि: आज इस बात का ध्यान रखेंगे कि वैवाहिक जीवन में सुख कैसे बढ़ाएं और जीवनसाथी को खुश रखें। पूजा-पाठ में मन लगाएंगे और धार्मिक कार्यों में सहयोग करेंगे। लव लाइफ वालों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कहीं से अटका पैसा आएगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से भाग दौड़ करनी पड़ सकती है। निवेश से अच्छा लाभ मिलने के योग बनेंगे।

कर्क राशि: किसी काम को लेकर आपकी चिंताएं और आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र और परिवार में बैलेंस बनाने की कोशिश करें। अगर आप मानसिक रूप से मजबूत रहने की कोशिश करेंगे तो बड़ा फायदा होगा। गृहस्थ सुख का आनंद उठाएंगे और लव लाइफ वालों के लिए आज का दिन रोमांटिक रहेगा। सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। आपको आज कोई शानदार तोहफा मिल सकता है।


सिंह राशि: वाले विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। कुछ बारीकियां मिलेंगी, जो बहुत काम आएंगी। लव लाइफ वाले आज एक दूसरे के साथ अच्छे पलों का आनंद उठाएंगे। वहीं शादीशुदा लोगों के घरेलू जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा और भाग्य का साथ मिलेगा।


कन्या राशि: आज परिवार पर पूरा ध्यान देंगे। अपने दिल की बात अपनी मां से कह देंगे। किसी बात को लेकर आप अपने पिता से नाराज हो सकते हैं लेकिन इससे बचने की कोशिश करें। नौकरीपेशा जातकों के लिए आज ट्रांसफर के चांस बन सकते हैं। गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। लव लाइफ वालों को सुख की प्राप्ति होगी और पार्टनर के साथ भविष्य के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। अपनों के साथ सैर सपाटे पर जा सकते हैं।


तुला राशि: आज अपने दोस्तों और परिवार के छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा। बहुत सी ऐसी बातें होंगी, जिससे मन हल्का रहेगा और मानसिक तनाव नहीं रहेगा। सेहत भी अच्छी रहेगी। जीवनसाथी के बर्ताव से गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानी हो सकती है। लव लाइफ वालों का दिन आज कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, इसलिए सावधान रहें और खान-पान पर ध्यान दें।


वृश्चिक राशि: आज अपने परिवार की जरूरतों पर ध्यान देंगे। घर में कई बातों पर चर्चा हो सकती है। निवेश और अटका धन मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और रोमांस भी भरपूर रहेगा। लव लाइफ वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। बातचीत के दौरान अपने शब्दों का ध्यान रखें, मित्रों से विवाद होने की आशंका बन रही है। काम के सिलसिले में अधिकारियों से कुछ परेशानी हो सकती है।


धनु राशि: आज अपने बारे में सोचेंगे और कुछ खरीदारी भी करेंगे। इसके अलावा आप ध्यान और प्राणायाम में समय बिताएंगे। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। अटका पैसा आएगा और आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। अपने प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ पर समान रूप से ध्यान देंगे।

मकर राशि: अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चिंताओं से दूर रहने की कोशिश करें। बढ़ता हुआ खर्च आपकी चिंता बढ़ा सकता है। काम के सिलसिले में अधिक मेहनत करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी। लव लाइफ वालों के लिए दिन प्यार और रोमांस से भरा रहेगा। शादीशुदा जातकों के गृहस्थ जीवन में खुशियां रहेंगी और जीवनसाथी आपका दिल जीतने की कोशिश करेगा। भाइयों के साथ मिलकर घर के जरूरी कार्यों को पूरा करेंगे और पिता का भी सहयोग मिलेगा।


कुंभ राशि: आज अच्छी वृद्धि होगी। कहीं से धन का आगमन के योग बन रहे हैं, जिससे प्रसन्न रहेंगे। सरकारी कार्यों को बन जाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों को आज अच्छा गृहस्थ सुख मिलेगा। लव लाइफ वालों का दिन बढ़िया रहने वाला है, पार्टनर की किसी बात के लिए राजी होगा, जिससे प्रसन्न रहेंगे। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा और सब मिलजुल कर रहेंगे। आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि मौसम में बदलाव से आप बीमार पड़ सकते हैं।


मीन राशि: आज पूरे दिन अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे, जिससे अच्छे परिणाम मिलेंगे। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा, जिससे काफी प्रसन्न रहेंगे। दांपत्य सुख का आनंद लेंगे। परिवार के सदस्यों, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ किसी जरूरी मुद्दे पर बातचीत करने का मौका मिलेगा। लव लाइफ वालों का दिन अच्छा रहेगा और पार्टनर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, जिससे अपार खुशी मिलेगी।

Related posts

19 जनवरी, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Appointment New CJI DY Chandrachud: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति पर लगाई मुहर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे, अगले महीने लेंगे शपथ

admin

22 नवंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment