दिनांक:- 08 दिसम्बर 2023
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन:- शुक्रवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)
गोल – याम्यायण (दक्षिण गोल)
ऋतु – हेमन्त
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – अग्रहायण
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- एकादशी
नक्षत्र – हस्त
योग – सौभाग्य
करण- बव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:31
🌑सूर्यास्त:- 5:08
🌞पाक्षिक सूर्य— ज्येष्ठा नक्षत्र में ।
🌸आज का व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत सर्वेषाम् ।
🪷आने वाला व्रत व विशेष:- त्रयोदशी- रविवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
अर्जुन को चार पत्नियां थीं।
🌚 राहु काल:- दिन के 10:30 से 11:50 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
हद से ज्यादा सीधा भी होना ठीक नहीं है क्योंकि जंगल में सबसे पहले सीधे पेड़ काटे जाते हैऺ ।
8 दिसंबर का राशिफल—-
मेष
आज का दिन व्यर्थ की भागदौड़ में बीतने वाला है। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं। आकस्मिक कोई दुर्घटना का योग परिवार में बन सकता है। आज वाणी पर संयम रखना आपके लिए बेहद अहम है, नहीं तो कोई बड़ा काम आपके हाथ से निकल सकता है। परिवार में आपसी मनमुटाव दूर करने का प्रयास करें।
वृषभ
आज का दिन आप किसी विशेष काम को लेकर बहुत परेशान रह सकते हैं, परंतु आज उसमें सफलता मिलना संभव नहीं है। परिवार में बच्चे और पत्नी का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है, जिस कारण मानसिक तनाव और आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में विरोधी वर्ग अड़चन पैदा करेंगे। आज कोई बड़ा लेनदेन न करें।
मिथुन
आज आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिल सकता है। साथ ही व्यापार- व्यवसाय में बड़े आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। आज किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से आप बड़ी पार्टनरशिप कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। पत्नी और बच्चों के साथ आज का दिन अच्छा रहेगा।
कर्क
आज का दिन आपके लिए बहुत अहम रहने वाला है। आज आप परिवार और बच्चों के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिसका असर पूरी लाइफ पर दिखाई पड़ेगा। आज का दिन बेहतर रहेगा। किसी नए बड़े कार्य की योजना मन में बन सकती है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश का योग बना है।
सिंह
आज आप शारीरिक तौर से खुद को काफी कमजोर महसूस करेंगे, जिस कारण आपका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। आज आपके हाथ आया हुआ कम आपके हाथ से निकल सकता है। व्यापार-व्यवसाय में पार्टनर से आपको बड़ा धोखा मिल सकता है। वाणी पर संयम रखें। वाहन आदि चलाने में सावधानी बरतें।
कन्या
आज वाहन चलाने में सावधानी रखें, नहीं तो दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। आज आपका मन अशांत रहेगा। आज भावुकता या जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन कार्य क्षेत्र में ना लें, नहीं तो इसका परिणाम आपके लिए अच्छा नहीं होगा। आज किसी भी व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार के रूप में देना आपके लिए शुभ नहीं होगा। पत्नी बच्चों से मतभेद बन सकते हैं।
तुला
अपने परिचित व्यक्ति के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। आज आपकी यात्रा मंगलमय होगी, जिस उद्देश्य के लिए आप जा रहे हैं वह आपका कार्य सफल होगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी आर्थिक मदद आज आपको प्राप्त होगी। साथ ही कोई बड़ा कार्य आपको मिल सकता है। पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई की चिंताओं से आप घिरे रहेंगे।
वृश्चिक
आज का दिन आपका लकी रहने वाला है। आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी। साथ ही आपको किसी विशेष व्यक्ति से नया कार्य क्षेत्र प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। पत्नी से मतभेद दूर होंगे। परिवार और बच्चों के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।
धनु
आज आपका दिन उदासी से भरा रहेगा। आज आपको कोई दुखद समाचार मिल सकता है। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में बड़ा धोखा आज उठा सकते हैं। आपके सहयोगी पार्टनर आपके विरोधी के साथ मिलकर आपके विरुद्ध कोई बड़ा षड्यंत्र तैयार कर सकते हैं। सावधान और सतर्क रहें। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश करना भी आपके लिए ठीक नहीं होगा। परिवार में पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।
मकर
आज आप अपने लिए कुछ बातों को सोचकर चिंतित हो सकते हैं, जिसमें एक बात आपका स्वास्थ्य होगा। बहुत दिनों बाद आप अपने स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे, जिस कारण आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। साथ ही आपको पत्नी और बच्चों के भविष्य की चिंता बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में लॉस की स्थिति दिखाई पड़ेगी। परिवार मे विरोधियों की संख्या बढ़ेगी।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आप किसी नए कार्य की ओपनिंग कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। राजनीति और सामाजिक स्तर पर आपको बड़ा पद प्रतिष्ठा आज मिल सकती है। आज किसी पुराने विवाद के खत्म होने से मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। पत्नी और बच्चों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं।
मीन
आज आप अपने स्वास्थ्य में लाभ महसूस करेंगे। आपका मन अध्यात्म की ओर रहेगा। आप व्यापार-व्यवसाय में आज परिवर्तन कर सकते हैं। परिवार के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपके परिवार के लोग आपके किसी काम का विरोध कर सकते हैं।