13 जुलाई, बुधवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

13 जुलाई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 13 जुलाई 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – ग्रीष्म
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- पूर्णिमा
नक्षत्र – पू.षा.
योग – ऐन्द्र
करण- भद्रा
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:14
🌺आज का व्रत व विशेष:- आषाढी पूर्णिमा व गुरु पूर्णिमा ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- गणेश चतुर्थी {चौठ व्रत} – शनिवार एवं मधुश्रावणी पूजन {मिथिला} आरंभ – सोमवार ।
🌞पाक्षिक सूर्य— पुनर्वसु नक्षत्र में ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
आषाढी पूर्णिमा के दिन गुरुओं का पूजन व अर्चन किया जाता है ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 8:38 से 10:20 एवं 12:02 से 1:43 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 12:04 से 1:46 बजे तक ।


🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

स्वभाव सरल रखे यह कमजोरी नहीं होती है ये वह विशेषता है जो सबमें नहीं होती है ।



13 जुलाई का राशिफल—-



मेष: आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा। आर्थिक परेशानियां दूर होंगी। धन लाभ के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में भविष्य से जुड़ी योजनाओं पर निवेश करेंगे। सहकर्मियों के सहयोग से सभी काम समय पर पूरे होंगे। फ़िज़ूल के खर्चों में कमी आएगी, एवं उधार दिया पैसा भी वापस आ सकता है जिसके चलते आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं जिससे मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

वृषभ: आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। शरीर में नई ऊर्जा का संचार होगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपको बेहतर प्रदर्शन के चलते पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। सरकारी नौकरी वाले का मनपसंद जगह पर ट्रांसफर हो सकता है।रिसर्च से जुड़े छात्रों को सफलता प्राप्त होगी। पारिवारिक जनों के साथ धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। संतान पक्ष को लेकर मन प्रसन्न रहेगा ।

मिथुन: आज का दिन बढ़िया समय लेकर आ रहा है। मानसिक परेशानियां दूर होंगी मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी वाकपटुता वह काम करने के निराले तरीके से सभी का मन मोह लेंगे। व्यापार में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी धन लाभ के योग बन रहे हैं। कपड़ा व्यापार से जुड़े लोगों के लिए समय सफलतादायक है। महिलाओं के लिए आज का दिन विशेष सफलतादायक रहेगा।

कर्क: आज दिन की शुरुआत से ही शारीरिक आलस्य महसूस करेंगे। किंतु जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा स्थिति बेहतर होती जाएगी। आपकी दिनचर्या में बदलाव आएगा दिन का अधिकतम समय घर परिवार के साथ बीतेगा। कार्यक्षेत्र में लगभग सभी कार्य पूर्ण करगे। शत्रु पक्ष परास्त होगा, सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी पुराने ऋणों से छुटकारा मिलेगा।

सिंह: आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेगा। पिछले दिनों चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। रिश्तों में चल रहे तनाव दूर होंगे। आप में एक नवीन ऊर्जा का संचार होगा ।कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी आर्थिक योजनाओं पर पूंजी निवेश करेंगे। धनलाभ की स्थिति बन रही है। यदि आप नया कारोबार शुरू करने जा रहे हैं तो आज का दिन बेहतरीन रहेगा सफलता प्राप्त होगी। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।

कन्या: आज आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। मूड उखड़ा उखाड़ा रह सकता है।कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है धैर्य से काम लें बेवजह किसी बहस में न पड़े। खर्चों की अधिकता के चलते तनाव रहेगा किंतु आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सफलताभरा दिन रहेगा विशेष अवसर प्राप्त होंगे। जी छात्रों के लिए समय बेहतरीन रहेगा।

तुला : आज का दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में हैं आपकी कुशलता के चलते सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे मान सम्मान की वृद्धि होगी। व्यापारिक मामलों से छोटी मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है जो फायदेमंद रहेगी। खर्चों की अधिकता रहेगी किंतु आकस्मिक धन लाभ भी होगा। सेहत से जुड़ी परेशानियों बढ़ सकती है स्वास्थ्य का ख्याल रखें। छात्रों के लिए समय बेहतर है इच्छित परिणाम प्राप्त होंगे।

वृश्चिक: आज का दिन परेशानी भरा रह सकता है । मन में दुविधा रहेगी । कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा फैसला लेने से पहले सोच समझकर विचार करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। व्यापारिक मामले अटक सकते हैं अच्छा होगा अपना काम किसी को न सौंपे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रह सकती है खानपान पर नियंत्रण रखें। दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने का प्रोग्राम बन सकता है।

धनु: आज का दिन आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं। शरीर में आलस्य बना रह सकता है ।कार्यक्षेत्र में काम का बोझ महसूस करेंगे फिर भी निरंतर प्रयास करने पर सफलता प्राप्त होगी । आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। बेरोज़गारों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यावसायिक मामलों में खींचकर पूंजी निवेश करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। छात्रों को इच्छित परिणाम प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ेगी।

मकर: आज का दिन आप शारीरिक थकान महसूस कर सकते हैं। सभी कार्य करने में मेहनत अधिक लगेगी ।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बेहतर साबित होगा आय में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्षेत्र में किसी बड़ी योजना पूंजी निवेश करने से पहले सोच विचार करें जल्दबाजी में निर्णय न लें। व्यापारिक गतिविधियों से रुकावटें दूर होंगी सभी कार्य सुचारू रूप से चलेंगे। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद आपके पक्ष में रहेंगे।

कुंभ: आज का दिन भाग्य आपका साथ देगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी। कार्यक्षेत्र में सभी कार्य समय पर पूरे होंगे मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। व्यावसायिक दृष्टि से आज का दिन बेहतर है काम में बढ़ोतरी होगी समय की कमी के चलते कुछ काम अटक सकते हैं किंतु धन लाभ अवश्य होगा। स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें पेट से संबंधित रोग बढ़ सकते हैं खान पान पर कंट्रोल करें। सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं।

मीन: आज का दिन आपका भाग्य पूरा साथ देगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है वरीष्ठ अधिकारियों का सहयोग होगा। स्वास्थ्य में चल रही परेशानियां दूर होंगी सेहत में सुधार होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होंगी। रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी से जुड़ें लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा।

Related posts

5 दिसंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

ज्ञानवापी केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जारी किए महत्वपूर्ण आदेश

admin

30 नवंबर दिन मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment