17 अगस्त, बुधवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

17 अगस्त, बुधवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 17 अगस्त 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- षष्ठी
नक्षत्र – अश्विनी
योग – गण्ड
करण- कौलव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:30
🌞पाक्षिक सूर्य— मघा नक्षत्र में ।
🌹आज का व्रत व विशेष :- संक्रांति व्रत ।
🌺आनेवाला व्रत व विशेष:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत- शुक्रवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
वन में सीता जी को वस्त्राभूषण और अंगराग अनसूया दिये थे ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 8:46 से 10:24 एवं 12:00 से 1:37 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 12:02 से 01:39 बजे तक ।


🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺


कई बार जीवन में परेशानी इसलिए भी आती है कि व्यक्ति अपने और पराया का आकलन कर सके ।




17 अगस्त का राशिफल—-




मेष: आज का दिन अच्छा बीतेगा आज आप स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। भाग्य से धन लाभ हो सकता है। नौकरी व्यापार में कोई बड़ा सौदा या पूंजी निवेश करने से पहले उसके छुपे हुए पहलुओं पर अवश्य गौर करें। अन्यथा बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है। सामाजिक कार्यों में समय लगा सकते हैं। मित्रों के साथ समय बीतेगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है कोशिशें सफल रहेंगी।

वृषभ आज का दिन आप के लिए शुभ है। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति करेंगे। कार्यक्षेत्र में नई योजनाएं फायदेमंद साबित होंगी। नौकरी व्यापार के लिए देना अच्छा है। रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहेगा। मान सम्मान की प्राप्ति होगी। धन लाभ के योग बन रहे हैं। छात्रों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।

मिथुन: आज का दिन सुख शांति से बीतेगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। सभी अटकें कार्य समय पर पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में ज्यादातर काम आसानी से और शांति से निपट जाएंगे। उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किसी नई आर्थिक योजना पर पूंजी निवेश कर सकते हैं। सफलता प्राप्त होगी। छात्रों को मेहनत का फल प्राप्त होगा।

कर्क: आज भाग्य आप का पूरा साथ देगा पूर्व में अटके कई कार्य पूर्ण होंगे। कार्यक्षेत्र में जिस मौके का आपको इंतजार था वह मौका मिलेगा सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं। व्यापारिक क्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे। धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं। भूमि भवन वाहन आदि खरीदने के योग है। अचानक से कोई फायदा मिल सकता है। छात्रों के लिए आज दिन अच्छा है मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे।

सिंह: आज का दिन मिलाजुला रहेगा। प्रोफेशनल जीवन व व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बनाकर चलें। आर्थिक लाभ की स्थितियां बन रही है। नई योजनाओं पर धन लगाएंगे। काम के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं जो लाभदायक सिद्ध होंगी। नौकरी व्यापार में नए अवसर लगेंगे धन लाभ हाथ आएंगे। छात्र पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देंगे।

कन्या: आज का दिन अच्छा बीतेगा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। कई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे। उच्चाधिकारियों से मदद प्राप्त होगी। नौकरी व्यापार में समय अच्छा है। कोई नया बिज़नेस प्रपोजल मिल सकता है। विद्यार्थी वर्ग का समय पढ़ाई लिखाई में बीतेगा।

तुला: आज के दिन आप काफी उत्साहित रहेंगे। आर्थिक उन्नति के योग बन रहे हैं। कार्य क्षेत्र में की गई आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी। आमदनी बढ़ोतरी के योग है। नौकरी व्यापार में आपका कोई बड़ा काम बन सकता है। नौकरी व्यापार में आप के खर्चों में बढ़ोतरी होगी किंतु लाभ भी रहेगा। आज आप परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ समय बिताएंगे।

वृश्चिक: आज आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक चुनौती का सामना करना पड़ सकता है किंतु कोई नया प्रोजेक्ट भी हाथ लग सकता है। किसी नए व्यापार का प्रारंभ कर सकते हैं किंतु पैसों के लेनदेन के प्रति सतर्क रहें। दूर की यात्रा को टालें। पेपर वर्क के प्रति सावधान रहें। धोखे की प्रबल संभावना बन सकती है। छात्रों को पढ़ने लिखने में मित्रों की सहायता प्राप्त होगी।

धनु: आज आप भावनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं। भावना में बहकर जल्दबाजी में फैसले न ले। आर्थिक मामलों में किसी की सलाह वह मदद लेकर ही फैसला करें। कार्यक्षेत्र में उतार चढ़ाव बने रहेंगे। नौकरी व्यापार के लिए दिन सामान्य है। सोच समझकर पूंजी निवेश करें। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा।

मकर: आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेगा l आर्थिक दृष्टि से आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा आय के नए स्रोत बनेंगे। नौकरी व्यापार में सुधार होगा कोई साझेदारी में नया व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं तो आज का दिन शुभ होगा । कार्यक्षेत्र में आपका सकारात्मक रवैया मददगार साबित होगा परेशानियों से मुक्ति मिलेंगी ।

कुंभ: आज आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे सेहत अच्छी रहेंगी। आर्थिक क्षेत्र में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अपने काम के तरीको में बदलाव करेंगे जिससे आगे चलकर लाभ प्राप्त होगा। कार्यालय में अधीनस्थ परेशानी का सबब बन सकते हैं आवेश पर काबू रखें।

मीन: आज आप में भरपूर आत्मविश्वास रहेगा। आर्थिक उन्नति के संकेत मिल रहे हैं धन लाभ के अवसर हाथ आएँगे। कार्यालय में उच्चाधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलेगा। व्यापारी वर्ग किसी नई परियोजना को शुरू करना चाहते हैं तो आज का दिन शुभ है। मित्रों के संग समय बिताएंगे। छात्रों के लिए दिन शुभ है मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे।

Related posts

रक्षाबंधन के बाद कृष्ण जन्माष्टमी पर भी “कन्फ्यूजन” की स्थिति, ज्योतिषियों ने अष्टमी तिथि और शुभ मुहूर्त का बताया समय

admin

6 फरवरी रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

19 फरवरी, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment