पिछले दिनों भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप टूर्नामेंट में पहली बार जीतकर इतिहास रच दिया था। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को करारी शिकस्त दी थी। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी थी। 73 सालों में थॉमस कप पहली बार भारत की झोली में आने पर पूरे देश भर में खुशियां मनाई गई। 3 दिन बाद एक बार फिर आज भारत की महिला खिलाड़ी ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया है। बता दें कि तुर्की के शहर इस्तांबुल में महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लाईवेट 52 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन ने थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बन गई हैं । तेलंगाना की रहने वाली जरीन ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान दबदबा बनाए रखा और फाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी को सर्वसम्मत फैसले में 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 से हराया। जरीन के शानदार प्रदर्शन पर पूरे देश में खुशियां और उल्लास का माहौल है। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है! इन्हें शुभकामनाएं। महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए निखत जरीन को बधाई। मैं मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए बधाई देता हूं।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्वर्ण पदक जीतने पर जरीन को शुभकामनाएं दी हैं। अमित शाह ने कहा, महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए निकहत जरीन को शुभकामनाएं। भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

योगी आदित्यनाथ ने भी निकहत जरीन की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी ने कहा, माँ भारती की बेटी निकहत जरीन जी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर वैश्विक पटल पर देश का मानवर्धन किया है। आपकी इस ऐतिहासिक व गौरवशाली उपलब्धि पर हम सभी गौरवान्वित हैं। आपको हृदयतल से बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं। इसके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी जरीन को शुभकामनाएं दी हैं। बता दे कि 25 साल की निकहत जरीन पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में 6 बार गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। भारत की ओर से वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी। गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। अब इस लिस्ट में युवा बॉक्सर निकहत जरीन का भी नाम जुड़ गया है।