चंबा में बर्फीले तूफान के चलते कई घरों की छत उड़ गई, कुल्लू में पर्यटक भी फंसे, - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
मौसम हिमाचल

चंबा में बर्फीले तूफान के चलते कई घरों की छत उड़ गई, कुल्लू में पर्यटक भी फंसे,

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में देर रात से लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। शिमला और मनाली समेत प्रदेश के कई हिस्सों में इस विंटर सीजन का पहला हिमपात दर्ज किया गया। शिमला में ताजा बर्फबारी के बाद सैलानी सुबह से ही सड़कों और रिज मैदान पर बर्फ के बीच मस्ती करते नजर आए।


राजधानी शिमला में देर रात से बर्फीला तूफान चल रहा है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश होने से करीब साढ़े तीन महीने से चला आ रहा ड्राइ स्पेल खत्म हो गया है। चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में बर्फीले तूफान के चलते 10 से अधिक घरों की छतें उड़ने की खबर है। उधर, कुल्लू के जलोड़ी जोत में भारी बर्फबारी के कारण पांच पर्यटक फंस गए हैं। पर्यटकों ने वीडियो जारी कर प्रशासन से जल्द रेस्क्यू की गुहार लगाई है। वीडियो में उन्होंने बताया कि बर्फीले तूफान के चलते उनके टेंट में बर्फ घुस रही है।

चंबा के भरमौर में घर की छत उड़ गई।


बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग (IMD) ने चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर आज भी दिनभर भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


ताजा बर्फबारी के बाद शिमला-चौपाल सड़क पर देहा से आगे खिड़की के बीच फिसलन बढ़ने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। नारकंडा में भी नेशनल हाईवे पर फिसलन के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है।

शिमला में होली लॉज के बाहर ताजा बर्फबारी।


मौसम विभाग के अनुसार शिमला, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावना है। भारी हिमपात के चलते कई संपर्क मार्ग फिसलन के कारण बंद हो गए हैं, जिसे देखते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने से बचने की एडवाइजरी जारी की गई है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और बिलासपुर जिलों में आज दिनभर तेज बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका है। मंडी, सोलन और सिरमौर में ओलावृष्टि के आसार हैं, जबकि हमीरपुर जिले में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।


उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर पड़ेगा, जिससे अधिक ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 25 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 26 जनवरी को एक और मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। इसके चलते 26 और 27 जनवरी को प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

Related posts

UP heavy rain yellow allert : बारिश का कहर : यूपी में जारी किया “येलो अलर्ट”, इन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

admin

Weather बारिश के बाद बदला मौसम: देशभर में बढ़ी ठंड,पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, दिल्ली में महसूस हुई नमी और गिरा तापमान

admin

धराली त्रासदी : प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों ने हेलीकॉप्टर ऑपरेशन के जरिए 1,273 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

admin

Leave a Comment