Himachal Pradesh Mandi accident : हिमाचल प्रदेश में फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, सवारी से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 10 से अधिक लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी - Daily Lok Manch
September 6, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Himachal Pradesh Mandi accident : हिमाचल प्रदेश में फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, सवारी से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 10 से अधिक लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी

 



पिछले एक महीने से हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के साथ सड़क हादसे भी नहीं रख रहे हैं। गुरुवार शाम को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नाचन क्षेत्र के तुन्ना में प्राइवेट बस खाई में गिरी। हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। गोहर पुलिस की टीम रवाना हो गई है। ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किए हैं। शीतला ट्रैवेल की बस जहल जा रही थी। इसी दौरान बस खाई से नीचे गिर गई। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि इसी महीने 24 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। ये हादसा सरकाघाट के मसेरन में हुआ। जहां एचआरटीसी की बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल थी । वहीं दो पुरुषों की भी इस हादसे में मौत हुई है। हादसे में 20 यात्री घायल हुए ।

वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। पूरे प्रदेश में 6 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 1 अगस्त से 3 अगस्त तक मौसम गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई है। मगर बावजूद इसके इस दौरान भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग ने आज भी कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आज देर शाम तक शिमला, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर और चंबा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है।

Related posts

राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डालने को लेकर शिवपाल यादव ने बताई मन की बात

admin

OMG VIDEO Landslide : हाईवे पर दर्दनाक हादसा : पहाड़ से विशालकाय पत्थर गिर कर कारों को चकनाचूर कर गया, मौके पर दो की मौत, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

admin

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कोहरे में राफेल, सुखोई, जगुआर समेत तमाम विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज एयर शो, पीएम मोदी राजस्थानी पगड़ी में नजर आए, देखें तस्वीरें

admin

Leave a Comment