HERO Moto corp EV Launch two wheeler : सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो ने पहली बार लॉन्च की "इलेक्ट्रिक स्कूटर", एक बार चार्जिंग पर 165 किलोमीटर भरेगी फर्राटा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent tech राष्ट्रीय

HERO Moto corp EV Launch two wheeler : सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो ने पहली बार लॉन्च की “इलेक्ट्रिक स्कूटर”, एक बार चार्जिंग पर 165 किलोमीटर भरेगी फर्राटा

(Hero Moto corp EV Launch two wheeler Vida V1 plus, Vida V1 Pro) : अब वह दिन दूर नहीं जब देश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन ही नजर आएंगे। कंपनियों में इलेक्ट्रिक चार पहिया और दोपहिया गाड़ियों को लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद ग्राहक भी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीद रहे हैं। पिछले दिनों टाटा ने निक्सन, टियागो के बाद Tiago EV लॉन्च की थी। इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके साथ कई और कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च किए हैं। अब इसी कड़ी में आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सड़क पर उतारा है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी – Vida के तहत पहला स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया है। यह स्कूटर दो वेरिएंट- Vida V1 Plus और V1 Pro में लॉन्च किया गया है। हीरो का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई बेहतरीन-इन-क्लास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, कीलेस कंट्रोल और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं। ग्राहक इन्हें 2499 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Vida chairman & CEO Pawan munjal test drive
Vida V1 plus Vida V1 pro

स्कूटर्स की डिलिवरी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। Hero VIDA V1 Plus की कीमत 1,45,000 रुपये (एक्स-शोरूम) और Hero VIDA V1 Pro की कीमत 1,59,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है। Vida V1 Pro टॉप-स्पेक वैरिएंट है और एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर रेंज का दावा करता है. यह महज 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं Vida V1 Plus एक बार चार्ज करने पर 143 किलोमीटर की रेंज के साथ पेश किया गया है, जो 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। कंपनी ने बताया कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। Vida V1 राइडिंग मोड्स जैसे ईको, राइड और स्पोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें नेविगेशन, चार्जिंग स्लॉट बुकिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इसमें टू-वे थ्रॉटल इनेबल रिवर्स मोड भी दिया गया है। वीडा V1 प्रो में 3.94 kWh और V1 प्लस में 3.44 kWh स्वैपेबल बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग 1.2 Km/min होगी। बैटरी को 65 मिनट से भी कम समय में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें– पीएम मोदी ने 90 वर्षीय महिला से मुलाकात करने की सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, जानिए कौन है यह बुजुर्ग शख्सियत

यह भी पढ़ें– Nobel prize peace 2022 : इस साल का शांति नोबेल प्राइज ह्यूमन राइट्स कार्यकर्ता समेत दो मानवाधिकार संगठनों को मिलेगा


Related posts

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम : एकनाथ शिंदे के बगावती तेवरों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी किया बड़ा फैसला, बढ़ी हलचल

admin

America los Angeles plane crash : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में प्लेन क्रैश एक की मौत

admin

(Himachal Pradesh assembly election Congress 40 Star campaigner list release) ब्रेकिंग : हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची, इन नेताओं पर रहेगी प्रचार की कमान

admin

Leave a Comment